Delhi Chunav: ‘पंजाब सरकार’ स्टिकर वाली गाड़ी?, नकदी, शराब और आप के पर्चे, दिल्ली पुलिस ने किया जब्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2025 13:20 IST2025-01-30T12:48:19+5:302025-01-30T13:20:04+5:30

Delhi Chunav 2025: दिल्ली पुलिस ने कहा कि अधिकारियों ने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और तिलक मार्ग पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है।

Delhi Chunav 2025 live updates Vehicle Punjab Government sticker cash liquor AAP pamphlets seized Delhi Police | Delhi Chunav: ‘पंजाब सरकार’ स्टिकर वाली गाड़ी?, नकदी, शराब और आप के पर्चे, दिल्ली पुलिस ने किया जब्त

सांकेतिक फोटो

Highlightsपंजाब सरकार ने उन दावों को खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई कार उसकी है। ‘आप’ ने भी एक बयान जारी कर कहा कि कार जब्त करना पूर्व ‘‘प्रायोजित’’ है।

Delhi Chunav 2025: दिल्ली पुलिस द्वारा ‘पंजाब सरकार’ लिखी गाड़ी से नकदी और शराब जब्त करने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की 'गंदी राजनीति' करार दिया और आरोप लगाया कि यह पंजाब में आप सरकार को बदनाम करने की साजिश है। आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने प्रेस वार्ता में मांग की कि चुनाव आयोग को इस मामले का संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया, "भाजपा की गंदी राजनीति इतनी गिर चुकी है कि वे एक फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं और इस गाड़ी से पैसे और प्रचार सामग्री ले जाते हुए दिखाकर आप, पंजाब सरकार और पंजाब भवन को बदनाम कर रहे है।"

सिंह ने दिल्ली पुलिस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह चिंता का विषय है कि फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर वाली गाड़ी राजधानी में घूम रही थी। एक अधिकारी के अनुसार, बुधवार को ‘पंजाब सरकार’ लिखी गाड़ी से नकदी, शराब और आप के पर्चे जब्त किए गए। यह गाड़ी पंजाब की थी और बुधवार को नयी दिल्ली जिले में फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने इसे पकड़ा।

इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल नयी दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को मतगणना होगी। संजय सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि उसके पास इस नंबर की कोई गाड़ी नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एक सेना अधिकारी को भी बदनाम किया है, जिसकी गाड़ी का नंबर इस मामले में इस्तेमाल किया गया। पंजाब सरकार ने बुधवार को कहा कि जब्त की गई गाड़ी की नंबर प्लेट फर्जी है और असल में यह किसी और वाहन का नंबर है, जो पंजाब सरकार के नाम पर पंजीकृत नहीं है।

पंजाब सरकार ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया कि दिल्ली में पकड़ी गई गाड़ी उसकी है। भाजपा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में ‘पंजाब सरकार’ की गाड़ी से 10 लाख रुपये नकद, शराब और आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रचार की सामग्री बरामद हुई है।

Web Title: Delhi Chunav 2025 live updates Vehicle Punjab Government sticker cash liquor AAP pamphlets seized Delhi Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे