लाइव न्यूज़ :

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र, धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 3, 2022 12:51 IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Open in App
ठळक मुद्देभाजपा दिल्ली प्रमुख ने यह भी कहा कि छात्रों और मजदूर वर्ग सहित समाज के विभिन्न वर्गों को ध्वनि प्रदूषण के कारण दिन-प्रतिदिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस सन्दर्भ में भाजपा दिल्ली प्रमुख ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा।

नई दिल्ली: देशभर में लाउडस्पीकर को लेकर सियासत जारी है। ऐसे में महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसे लेकर सियासत तेज हो गई है। इस बीच दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर धार्मिक स्थलों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने वाले लाउडस्पीकरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

भाजपा दिल्ली प्रमुख ने यह भी कहा कि छात्रों और मजदूर वर्ग सहित समाज के विभिन्न वर्गों को ध्वनि प्रदूषण के कारण दिन-प्रतिदिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर सभी धार्मिक और अन्य स्थानों से माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार लाउडस्पीकर हटाने का आग्रह किया। ध्वनि प्रदूषण के कारण बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और दफ्तरों में काम करने वाले लोगों को हर दिन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।"

इससे पहले सोमवार को भाजपा सांसद परवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और शहर में नगर निकायों से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने वाले धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर पर कार्रवाई करने का आग्रह किया था। पश्चिमी दिल्ली के सांसद ने बैजल और तीन नगर निगमों के आयुक्तों को लिखे अपने पत्र में दावा किया, "सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों को या तो हटा दिया जाना चाहिए या वॉल्यूम को अनुमेय स्तर पर रखा जाना चाहिए ताकि परिसर के भीतर ध्वनि सुनाई दे और शांति भंग न हो, खासकर छात्रों के लिए, गंभीरता से बीमार मरीज और आसपास के लोग।"

भाजपा नेता ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का ठीक से पालन किया है। साथ ही अन्य राज्यों को भी ऐसा करने की जरूरत है। वर्मा ने अपने पत्र में कहा, "आपसे अनुरोध है कि यूपी सरकार की तर्ज पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जाएं ताकि लोगों में शांतिपूर्ण माहौल हो सके।" एक ट्वीट में उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों की आवाज उठाई जा रही है और इससे 'सद्भाव' भंग हो रहा है।

टॅग्स :अरविंद केजरीवालBJPसुप्रीम कोर्टsupreme court
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की