लाइव न्यूज़ :

Delhi Assembly Session: विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने AAP के 12 विधायकों को पूरे दिन के लिए किया निलंबित, LG के अभिभाषण के दौरान कर रहे थे हंगामा

By अंजली चौहान | Updated: February 25, 2025 12:18 IST

Delhi Assembly Session:एलजी वीके सक्सेना के संबोधन के दौरान नारेबाजी करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (आप) के आठ विधायकों को मंगलवार को दिल्ली विधानसभा से निलंबित कर दिया गया। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विधायकों को निलंबित कर दिया. नेता प्रतिपक्ष आतिशी को भी सदन के बाहर ले जाया गया।

Open in App

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने मंगलवार को उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी करने के आरोप में विपक्ष की नेता आतिशी सहित आम आदमी पार्टी (आप) के 12 विधायकों को दिन भर के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया। आप के जिन नेताओं को सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया है उनमें आतिशी, गोपाल राय, वीर सिंह धींगान, मुकेश अहलावत, चौधरी जुबैर अहमद, अनिल झा, विषेश रवि और जरनैल सिंह शामिल हैं। आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री कार्यालय से बी.आर. आंबेडकर का चित्र हटाकर उनका अपमान किया है।

उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा, ‘‘भाजपा ने बाबासाहेब आंबेडकर के चित्र को हटाकर अपना असली रंग दिखाया है। क्या वह मानती है कि (नरेन्द्र) मोदी बाबासाहेब की जगह ले सकते हैं?’’

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाले प्रशासन ने दिल्ली सचिवालय और विधानसभा दोनों में मुख्यमंत्री के कार्यालय से आंबेडकर के चित्रों को हटा दिया है। निलंबित आप विधायकों ने बाद में आंबेडकर के चित्र के साथ विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और ‘‘बाबासाहेब का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान’’ के नारे लगाए।

गौरतलब है कि आप विधायकों द्वारा भीमराव अंबेडकर और भगत सिंह के अपमान के मुद्दे पर हंगामा करने के बाद स्पीकर गुप्ता ने उन्हें निलंबित कर दिया। निलंबित विधायकों को सदन के बाहर ले जाया गया। मार्शलों ने आतिशी, गोपाल राय, संजीव झा, विशेष रवि, अनिल झा और जरनैल सिंह को सदन से बाहर निकाला। 

विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान एलजी सक्सेना ने सीएजी रिपोर्ट पेश करने के सरकार के एजेंडे का जिक्र करते हुए कहा, "मेरी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में सीएजी रिपोर्ट पेश करने का फैसला किया। इससे पिछली सरकार की प्रशासनिक कमियों को जानने और दूर करने का रास्ता साफ होगा। 

आने वाले महीनों में सरकार का फोकस भ्रष्टाचार मुक्त शासन, महिला सशक्तीकरण, स्वच्छ दिल्ली, यमुना का पुनरुद्धार, स्वच्छ पेयजल पर रहेगा।" सदन से बाहर निकाले जाने के बाद आप विधायक विधानसभा परिसर में अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे बैठ गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

 

घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक संजीव झा ने कहा, "बाबासाहेब अंबेडकर से बड़ा कोई नहीं है। हम विरोध करेंगे और इसलिए उन्होंने ऐसा किया। हम विरोध जारी रखेंगे।

आप विधायक संजीव झा ने कहा, "कल सीएम कार्यालय में पीएम मोदी की जगह डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर लगा दी गई। जब हमने स्पीकर से पूछा कि क्या पीएम मोदी डॉ. बीआर अंबेडकर से बड़े हैं, तो हमने मुद्दा उठाया तो उन्होंने हमें विधानसभा से निलंबित कर दिया। वे (बीजेपी) डॉ. बीआर अंबेडकर से नफरत करते हैं, लेकिन देश इसे स्वीकार नहीं करेगा..."

टॅग्स :Delhi Assemblyआम आदमी पार्टीAam Aadmi Party (AAP)रेखा गुप्ताRekha Gupta
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतदेश की पहली इंडियन पिकल बॉल लीग का शुभारंभ, 6 टीमें कर रही हैं प्रतिभाग, सीएम ने रेखा गुप्ता ने ट्रॉफी का किया अनावरण

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई