Delhi Assembly Elections Results: दिल्ली वालों ने देश में मोदी को और राज्य में केजरीवाल को पसंद किया, केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा

By भाषा | Published: February 11, 2020 01:12 PM2020-02-11T13:12:29+5:302020-02-11T13:12:29+5:30

केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा, ‘‘लगातार दूसरी बार आप के शानदार प्रदर्शन के लिये मैं केजरीवाल को बधाई देता हूं। साथ ही उम्मीद करता हूं कि केजरीवाल अब प्रधानमंत्री मोदी के प्रति टकरावपूर्ण रवैया अपनाने के बजाए उनके साथ मिलकर काम करेंगे जिससे दिल्ली का विकास हो।’’

Delhi Assembly Elections Results: Union Minister Ramdas Athawale said, work with Delhi together with Modi ji | Delhi Assembly Elections Results: दिल्ली वालों ने देश में मोदी को और राज्य में केजरीवाल को पसंद किया, केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा

शुरुआती रुझान में 58 सीटों पर आप ने बढ़त बना ली है।

Highlightsउल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये आठ फरवरी को मतदान हुआ था। मतगणना में शुरुआती रुझानों के आधार पर आप 58 और भाजपा 12 सीटों पर आगे चल रही है। 

केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम के शुरुआती रुझान में आप की निर्णायक बढ़त के आधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई देने के साथ ही उन्हें अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मिलकर दिल्ली के विकास पर ध्यान केन्द्रित करने की नसीहत भी दी।

आठवले ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘‘शुरुआती रुझान में 58 सीटों पर आप ने बढ़त बना ली है। इससे साफ है कि दिल्ली वालों ने देश में मोदी को और दिल्ली में केजरीवाल को पसंद किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लगातार दूसरी बार आप के शानदार प्रदर्शन के लिये मैं केजरीवाल को बधाई देता हूं। साथ ही उम्मीद करता हूं कि केजरीवाल अब प्रधानमंत्री मोदी के प्रति टकरावपूर्ण रवैया अपनाने के बजाए उनके साथ मिलकर काम करेंगे जिससे दिल्ली का विकास हो।’’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिये आठ फरवरी को मतदान हुआ था। मंगलवार को हो रही मतगणना में शुरुआती रुझानों के आधार पर आप 58 और भाजपा 12 सीटों पर आगे चल रही है। 

Web Title: Delhi Assembly Elections Results: Union Minister Ramdas Athawale said, work with Delhi together with Modi ji

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे