Delhi Assembly Election: नई दिल्ली में शुक्रवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 के लिए भाजपा के संकल्प पत्र का शुभारंभ कर कई घोषणा की। नड्डा ने कहा कि हर माह महिला को 2500 रुपये दिया जाएगा। दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने पर न केवल मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी, बल्कि उन्हें और अधिक प्रभावी और भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे। पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी होने के अवसर पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हमारा ‘संकल्प पत्र’ विकसित दिल्ली की नींव है। एलपीजी पर 500 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी।
भाजपा प्रमुख जे.पी. नड्डा ने पार्टी के सत्ता में आने पर दिल्ली में महिलाओं के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ के तहत 2,500 रुपये मासिक सहायता की घोषणा की। सभी मौजूदा कल्याणकारी योजनाएं जारी रहेंगी। कांग्रेस ने भी 2500 और आप ने 2100 देने की बात की है।