पुडुचेरी के भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
By भाषा | Updated: July 1, 2021 17:58 IST2021-07-01T17:58:00+5:302021-07-01T17:58:00+5:30

पुडुचेरी के भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की
पुडुचेरी, एक जुलाई पुडुचेरी विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के तीन मनोनीत सदस्यों और पार्टी से संबद्ध तीन निर्दलीय विधायकों ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व उद्योग मंत्री ए नम:शिवायम ने बताया कि यह महज एक शिष्टाचार मुलाकात थी।
प्रदेश भाजपा इकाई प्रमुख वी समीनंथन भी प्रतिनिधिमंडल के साथ थे, जिसने संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के साथ भी बातचीत की।
भाजपा के एक सूत्र ने बताया कि विधायकों ने प्रधानमंत्री से केंद्र शासित प्रदेश के लिए विकास परियोजनाओं को शीघ्रता से मंजूरी देने का अनुरोध किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।