कश्मीर, लद्दाख में शासन संबंधी सुधारों को अंतिम रूप देने के लिए श्रीनगर पहुंचे शिष्टमंडल

By भाषा | Published: October 23, 2019 05:30 PM2019-10-23T17:30:42+5:302019-10-23T17:30:42+5:30

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक संयुक्त सचिव वी. शशांक शेखर की अगुवाई में एक अन्य टीम ने 20-21 सितंबर को दौरा किया था। इसी क्रम में शेखर की अगुवाई में एक टीम ने 15-16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।

Delegation arrives in Srinagar to finalize governance reforms in Kashmir, Ladakh | कश्मीर, लद्दाख में शासन संबंधी सुधारों को अंतिम रूप देने के लिए श्रीनगर पहुंचे शिष्टमंडल

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

Highlightsचर्चा करने के लिए ऐसे दौरों की अपील की थी ताकि आगे का खाका तैयार किया जा सके। श्रीनिवास की अगुवाई में चार और पांच सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।

शीघ्र बनने जा रहे केंद्र शासित प्रदेशों, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में प्रशासन संबंधी सुधारों पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के शिष्टमंडलों ने हाल में श्रीनगर का दौरा किया था।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) के शिष्टमंडल ने अतिरिक्त सचिव वी श्रीनिवास की अगुवाई में चार और पांच सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।

कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक संयुक्त सचिव वी. शशांक शेखर की अगुवाई में एक अन्य टीम ने 20-21 सितंबर को दौरा किया था। इसी क्रम में शेखर की अगुवाई में एक टीम ने 15-16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा किया था।

कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने दो केंद्र शासित प्रदेशों के लिए विभाग की पहल पर चर्चा करने के लिए ऐसे दौरों की अपील की थी ताकि आगे का खाका तैयार किया जा सके। बयान में बताया गया कि 15-16 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाली टीम ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के ई-कार्यालय शुरू करने, जम्मू-कश्मीर अधिकारियों के निर्माण/ प्रशिक्षण क्षमता, आपदा प्रबंधन पर सम्मेलन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। 

Web Title: Delegation arrives in Srinagar to finalize governance reforms in Kashmir, Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे