चामुंडेश्वरी सीट पर हारा क्योंकि कांग्रेस के कुछ लोग नहीं चाहते थे मैं मुख्यमंत्री बनूं :सिद्धरमैया
By भाषा | Updated: December 18, 2020 21:04 IST2020-12-18T21:04:24+5:302020-12-18T21:04:24+5:30

चामुंडेश्वरी सीट पर हारा क्योंकि कांग्रेस के कुछ लोग नहीं चाहते थे मैं मुख्यमंत्री बनूं :सिद्धरमैया
बेंगलुरु, 18 दिसंबर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिद्धरमैया ने 2018 के विधानसभा चुनाव में चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट पर उनकी हार के पीछे पार्टी के एक वर्ग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ये लोग उन्हें एक बार फिर मुख्यमंत्री बनते नहीं देखना चाहते थे।
सिद्धरमैया ने पिछले साल कर्नाटक में गठबंधन सरकार गिरने के लिए जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्होंने एक होटल से प्रशासन चलाने का प्रयास किया और अपने विधायकों को एकजुट नहीं रख सके।
मैसुरू की चामुंडेश्वरी सीट से कांग्रेस नेताओं की एक बैठक को संबोधित कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी हार को ‘गंभीर झटका’ तथा ‘असहनीय’ करार देते हुए कहा कि अगर वह अपनी दूसरी सीट बदामी से चुनाव नहीं लड़ते तो उनका राजनीतिक भविष्य खतरे में पड़ जाता।
सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पिछले चुनाव में इतनी बुरी तरह हार जाऊंगा। जब मैं गांवों में जाता था तो लोग प्यार और सम्मान दिखाते थे, लेकिन उन्होंने मुझे वोट नहीं दिये। भाजपा, जद (एस) और हमारी ही पार्टी (कांग्रेस) के लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं।’’
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वालों को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और पार्टी छोड़ देनी चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।