लाइव न्यूज़ :

झारखंड नतीजे 2019: राज्यसभा में बिगड़ सकता है बीजेपी का गणित, राज्य की 6 सीटों के लिए जानें सत्ता का समीकरण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2019 09:26 IST

झामुमो गठबंधन पहली सीट लाएगा, लेकिन दूसरी सीट के चुनाव में उसके पास केवल 19 अतिरिक्त विधायक हैं.

Open in App
ठळक मुद्देराज्यसभा उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए 28 मतों की जरूरत होगी।बीजेपी के पास सिर्फ 25 सीटें हैं तो उसे अन्य दलों का सहारा लेना होगा।

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के नतीजे सोमवार को आ चुके हैं। अगला लोकसभा चुनाव 2024 में होने वाला है, उससे पहले झारखंड के राज्यसभा चुनावों में बीजेपी को झटका लग सकता है। झारखंड में राज्यसभा की छह सीटें हैं। वर्तमान में तीन सीटें बीजेपी के पास है, एक कांग्रेस, एक राष्ट्रीय जनता दल जबकि छठे सीट पर निर्दलीय परिमल नाथवानी का कब्जा है।  2020, 2022 और 2024 में झारखंड में दो-दो सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव होंगे।

जानें सीटों का समीकरण

राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेतृत्व में बने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 47 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त कर लिया है। जेएमएम 30, कांग्रेस 16 और एक सीट पर आरजेडी को जीत मिली है। बीजेपी सिर्फ 25 सीटों पर सिमट गई। बीजेपी की पूर्व सहयोगी आजसू दो, भाकपा-माले एक, दो निर्दलीय, बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेवीएम 3 और एनसीपी ने एक सीट पर जीत हासिल की है। बीजेपी के अलावा जिन छोटे दलों ने जीत हासिल की है वह फिलहाल गठबंधन के करीब दिख रहे हैं।

हालांकि राज्य में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ने बाबूलाल मरांडी अगर राज्यसभा चुनावों में बीजेपी का समर्थन करते हैं तो स्थिति बदल सकती है। राज्यसभा में अल्पमत होने के बावजूद बीजेपी विपक्षी दलों में गुटों के कारण नागरिकता संशोधन अधिनियम और जम्मू-कश्मीर से जुड़े बिल पास कराने में सफल रही है।

जानें राज्यसभा चुनाव का समीकरण

उच्च सदन के लिए जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन और बीजेपी में सीधा मुकाबला होगा। सोमवार को आए नतीजों ने अंकगणित को पेचीदा बना दिया है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव के विपरीत राज्य के निर्वाचित विधायक उच्च सदन के उम्मीदवार के लिए वोट करते हैं। झारखंड में 81 विधानसभा सीटें हैं। हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, किसी भी राज्यसभा उम्मीदवार को जीत हासिल करने के लिए 28 मतों की जरूरत होगी। बीजेपी के पास सिर्फ 25 सीटें हैं तो उसे अन्य दलों का सहारा लेना होगा।

अगर बीजेपी को जेवीएम का साथ मिले तो समीकरण बदल सकता है। भाजपा-जेवीएम गठजोड़ में 28 विधायक होंगे और छह सीटों में से तीन पर कब्जा कर सकते हैं। लेकिन वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के अनुसार जेवीएम अगर बीजेपी से दूरी बनाए रखती है तो भगवा पार्टी के पास जीतने की बहुत कम संभावना है और गठबंधन सभी छह सीटें जीत सकती है।

राज्यसभा चुनाव में पहला उम्मीदवार प्रत्यक्ष मतों से जीत सकता है, हर बार मतदान होने पर दूसरी सीट के लिए नाटक की उम्मीद की जा सकती है। झामुमो गठबंधन पहली सीट लाएगा, लेकिन दूसरी सीट के चुनाव में उसके पास केवल 19 अतिरिक्त विधायक हैं, जिसे विधायकों की दूसरी वरीयता के मतों से तय करना होगा। वहां भी, जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी को बीजेपी के मुकाबले फायदा होगा।

टॅग्स :झारखंड विधानसभा चुनाव 2019राज्य सभाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)झारखंड मुक्ति मोर्चाझारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

भारतआपका यहां तक पहुंचना लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत, उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन को लेकर पीएम मोदी ने राज्यसभा में बोले, वीडियो

भारतराज्यसभा में राजद को हो जाएगा सफाया, राजद के पास वर्तमान में पांच और कांग्रेस के पास एक सीट

भारतजेके राज्यसभा चुनावः चौधरी मुहम्मद रमजान, शम्मी ओबेराय और सज्जाद किचलू को नेकां ने मैदान में उतारा, कांग्रेस को चौथी सीट, जानिए भाजपा प्रत्याशी कौन?

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई