लक्षद्वीप में मत्स्य नौकाओं पर सरकारी अधिकारियों की तैनाती का निर्णय लिया गया

By भाषा | Updated: June 6, 2021 19:09 IST2021-06-06T19:09:43+5:302021-06-06T19:09:43+5:30

Decision was taken to deploy government officials on fishing boats in Lakshadweep | लक्षद्वीप में मत्स्य नौकाओं पर सरकारी अधिकारियों की तैनाती का निर्णय लिया गया

लक्षद्वीप में मत्स्य नौकाओं पर सरकारी अधिकारियों की तैनाती का निर्णय लिया गया

कोच्चि, छह जून लक्षद्वीप में ''सुधारों'' से जुड़े कदमों को लेकर विरोध के बीच प्रशासन ने कुछ निर्णय लिये हैं, जिनमें खुफिया निगरानी के लिये स्थानीय मत्स्य नौकाओं पर सरकारी अधिकारियों की तैनाती किया जाना शामिल है।

प्रशासन ने चार जून को साफ-सफाई के संबंध में भी नया आदेश जारी करते हुए लक्षद्वीप को लोगों को सार्वजनिक स्थलों और उनके आसपास नारियल के खोल, पेड़ के पत्तों, नारियल की भूसी आदि का वैज्ञानिक तरीकों से निपटान करने का निर्देश दिया।

लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल ने नए निर्देशों को लेकर प्रशासन पर निशाना साधत हुए इसे ''हास्यास्पद'' बताया और अधिकारियों से इन्हें तत्काल वापस लेने का अनुरोध किया।

प्रशासन के प्रधान सचिव एवं सलाहकार की अध्यक्षता में 28 मई को हुई बैठक में खुफिया निगरानी के लिये स्थानीय मत्स्य नौकाओं पर सरकारी अधिकारियों को तैनात करने का फैसला लिया गया था।

बैठक में मछली पकड़ने में इस्तेमाल होने वाली स्थानीय नौकाओं और चालक दल की निगरानी के लिए सुरक्षा उपायों को मजबूत करने, द्वीपों तक पहुंचने वाली यात्री नौकाओं और जहाजों की जांच तेज करने और जहाजों के खड़े होने के स्थान की निगरानी बढ़ाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी निर्णय लिया गया था।

प्रशासन ने इसके अलावा कई अन्य निर्णय लिये थे, जिनका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Decision was taken to deploy government officials on fishing boats in Lakshadweep

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे