तमिलनाडु में सिलेंडर विस्फोट में मृतकों की संख्या छह हुई
By भाषा | Updated: November 25, 2021 18:58 IST2021-11-25T18:58:17+5:302021-11-25T18:58:17+5:30

तमिलनाडु में सिलेंडर विस्फोट में मृतकों की संख्या छह हुई
कोयंबटूर, 25 नवंबर तमिलनाडु के सलेम जिले में रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की घटना में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर बृहस्पतिवार को छह हो गयी।
इस विस्फोट में अभी तक कुल छह लोगों की मौत हो चुकी है और 12 अन्य घायल हो गए। एक आवासीय इलाके में इस विस्फोट के कारण तीन इमारतें ढह गयी।
सिलेंडर में विस्फोट गोपी नामक व्यक्ति के घर में हुआ था और वह 90 प्रतिशत तक झुलस गया और उसे सलेम में एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी बृहस्पतिवार शाम को मौत हो गयी, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गयी।
इस बीच, करमेघम के जिलाधीश ने विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के चेक सौंपे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।