तमिलनाडु में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 35,000 पर पहुंची
By भाषा | Updated: September 4, 2021 22:12 IST2021-09-04T22:12:38+5:302021-09-04T22:12:38+5:30

तमिलनाडु में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 35,000 पर पहुंची
तमिलनाडु में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,575 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 20 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 26,21,086 हो गए और मृतकों की संख्या 35,000 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,610 लोग ठीक हो गए। अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 25,69,771 लोग ठीक हो चुके हैं। बुलेटिन में कहा गया कि वर्तमान में 16,315 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।