पंचायत भवन में मिला युवक का शव
By भाषा | Updated: November 30, 2020 17:21 IST2020-11-30T17:21:33+5:302020-11-30T17:21:33+5:30

पंचायत भवन में मिला युवक का शव
अमेठी(उप्र) 30 नवंबर अमेठी जिले के थाना जगदीशपुर के गांव गुरूदीनपुर में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पंचायत भवन के अंदर 25 वर्षीय एक युवक का शव मिला है।
जगदीशपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने सोमवार को बताया कि युवक शुभम श्रीवास्तव बीती रात गांव मे आई बारात में गया था और सुबह उसका शव पंचायत भवन मे मिला।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में ले लिया।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया, ''परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना करते हुए कहा कि शुभम को मिर्गी की बीमारी थी,इसलिए हम लोग कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। लिखित औपचारिकता के बाद शव परिजनों को दे दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।