फिरोजाबाद में बिजली के खंभे पर लटका मिला युवक का शव

By भाषा | Updated: April 3, 2021 19:03 IST2021-04-03T19:03:40+5:302021-04-03T19:03:40+5:30

Dead body of a youth found hanging on electric poles in Firozabad | फिरोजाबाद में बिजली के खंभे पर लटका मिला युवक का शव

फिरोजाबाद में बिजली के खंभे पर लटका मिला युवक का शव

फिरोजाबाद (उप्र), तीन अप्रैल फिरोजाबाद जिले में प्रेमपुर के समीप खेतों में जा रही 33 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन के खंभे पर शनिवार सुबह एक युवक का शव लटका मिला।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पहुंची थाना नगला सिंघी पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नीचे उतारा।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

टूंडला के पुलिस क्षेत्राधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि युवक ने आत्महत्या की है और उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के जरिये उसकी पहचान हुई।

उन्होंने बताया कि मृतक आगरा जिले के खंदौली क्षेत्र के सेमरा गांव का सत्येंद्र जाटव है जो रविदास नगर, सैलई थाना रामगढ़ में रहता था।

अधिकारी ने कहा कि युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है और इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Dead body of a youth found hanging on electric poles in Firozabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे