दिल्ली में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, फिर लौटा पाबंदियों का दौर, मास्क नही पहनने पर लगेगा 500 रुपये जुर्माना
By विनीत कुमार | Updated: April 20, 2022 14:08 IST2022-04-20T12:55:52+5:302022-04-20T14:08:57+5:30
दिल्ली में कोरोना के बढते मामलों के बाद एक बार फिर सख्ती किए जाने की तैयारी है। डीडीएमए की बैठक में मास्क को सार्वजनिक जगहों पर जरूरी किया जा सकता है।

दिल्ली में एक बार फिर मास्क जरूरी! (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ एक बार फिर पाबंदियां शुरू हो गई हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बुधवार को हुई बैठक में दिल्ली में एक बार फिर मास्क पहनने को जरूरी कर दिया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने पकड़े जाने पर 500 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।
डीडीएमए की बैठक में टेस्टिंग और वैक्सीन पर और ज्यादा जोर देने को लेकर भी बात हुई है। फिलाहल राजधानी में स्कूलों को बंद नहीं किया जाएगा। स्कूलों के संचालन के लिए विशेषज्ञों से ली गयी सलाह के आधार पर एक अलग मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू की जाएगी।
#COVID19 | In a meeting held by DDMA today, Delhi to likely make wearing face masks compulsory in public places: Sources
— ANI (@ANI) April 20, 2022
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 632 नए मामले आए, जबकि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है। सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 501 मामले आए थे जबकि संक्रमण दर 7.72 प्रतिशत थी। वहीं, रविवार को 517 मामलों के साथ संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
दिल्ली के लिए गुजरा हफ्ता चिंता पैदान करने वाला रहा। दरअसल दिल्ली में 11-18 अप्रैल के बीच संक्रमण दर में करीब तीन गुना वृद्धि हुई है। इसने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 11 अप्रैल को संक्रमण दर 2.70 फीसदी रही थी जो 15 अप्रैल को बढ़कर 3.95 फीसदी जा पहुंची। अगले ही दिन 16 अप्रैल को संक्रमण दर 5.33 फीसदी हो गयी और 18 अप्रैल को यह बढ़कर 7.72 फीसदी तक पहुंच गई।
हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि मौजूदा हालात अधिक चिंताजनक नहीं हैं क्योंकि अधिकतर मामले हल्के संक्रमण के हैं और ये वायरस के ओमीक्रोन एक्सई स्वरूप के कारण हैं।