डीडीएमए ने कोविड-19 से संबंधित पाबंदियों की मियाद 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक बढ़ाई
By भाषा | Updated: December 15, 2021 23:36 IST2021-12-15T23:36:50+5:302021-12-15T23:36:50+5:30

डीडीएमए ने कोविड-19 से संबंधित पाबंदियों की मियाद 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक बढ़ाई
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने सामाजिक व सांस्कृतिक जमवाड़ों पर रोक समेत कोविड-19 से संबंधित पाबंदियों की मियाद 31 दिसंबर की मध्य रात्रि तक बुधवार को बढ़ा दी। इस फैसले से क्रिसमस और नव वर्ष के मौके होने वाले कार्यक्रमों की संख्या सीमित हो जाएगी।
एक आदेश में डीडीएमए ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल जिन गतिविधियों की इजाजत है और जिन गतिविधियों पर रोक है, वे 31 दिसंबर और एक जनवरी की मध्यरात्रि तक जारी रहेगी।
शहर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार के साथ चरणबद्ध तरीके से गतिविधियों को फिर से खोलने के तहत, डीडीएमए ने अधिकांश गतिविधियों की अनुमति दे दी है। हालांकि, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और इस तरह के अन्य समारोहों की अब भी इजाजत नहीं है।
आदेश के मुताबिक, बार और रेस्तरां में बैठने की क्षमता के 50 प्रतिशत की सीमा जारी रहेगी तथा बैंक्वेट हॉल भी बैठकें, सम्मेलन, प्रदर्शनी व शादी के अलावा अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं कर पाएंगे।
इस फैसले से रेस्तरां संचालक निराश हैं और उन्होंने कहा कि वे नए साल की पूर्व संध्या और क्रिसमस पर कार्यक्रम आयोजित करके महामारी के दौरान हुए नुकसान की भरपाई करने की उम्मीद कर रहे थे।
‘बीयर कैफे’ के मालिक राहुल सिंह ने कहा, “मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, बसें - हर जगह 100 प्रतिशत क्षमता की अनुमति है। यह निराशाजनक है। हम उम्मीद कर रहे थे कि महामारी के दौरान उद्योग को जो नुकसान हुआ है, उससे उभरेंगे, लेकिन अब यह मुश्किल लग रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।