डीडीएमए ने यमुना नदी के किनारों को छोड़ कर निर्दिष्ट स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति दी

By भाषा | Updated: October 29, 2021 18:45 IST2021-10-29T18:45:25+5:302021-10-29T18:45:25+5:30

DDMA allows Chhath Puja at designated places except the banks of river Yamuna | डीडीएमए ने यमुना नदी के किनारों को छोड़ कर निर्दिष्ट स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति दी

डीडीएमए ने यमुना नदी के किनारों को छोड़ कर निर्दिष्ट स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति दी

नयी दिल्ली,29 अक्टूबर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने शुक्रवार को कहा कि यमुना नदी के किनारों को छोड़ कर दिल्ली में निर्दिष्ट स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति होगी।

शुक्रवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

आदेश में कहा गया,‘‘ नवंबर के महीने में छठ पूजा आयोजन की अनुमति निरूद्ध स्थानों के बाहर केवल निर्दिष्ट स्थानों पर जिला मजिस्ट्रेट की पूर्व अनुमति से होगी। यमुना नदी के किनारों पर पूजा के लिए कोई स्थल नहीं बनाया जाएगा।’’

गौरतलब है कि डीडीएमए ने दिल्ली में छठ पूजा करने की अनुमति मंगलवार को दी थी। प्राधिकरण ने कहा कि पूजा स्थलों का चयन और उनका प्रबंधन जिला मजिस्ट्रेट संबंधित विभागों के समन्वय के साथ करेंगे।

छठ पर्व दीपावली के बाद मनाया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDMA allows Chhath Puja at designated places except the banks of river Yamuna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे