डीडीसी चुनाव : भाजपा ने डोगरा स्वाभिमान संगठन की नेता की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की

By भाषा | Updated: December 6, 2020 21:32 IST2020-12-06T21:32:32+5:302020-12-06T21:32:32+5:30

DDC election: BJP demands revocation of candidature of Dogra Swabhiman Organization leader | डीडीसी चुनाव : भाजपा ने डोगरा स्वाभिमान संगठन की नेता की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की

डीडीसी चुनाव : भाजपा ने डोगरा स्वाभिमान संगठन की नेता की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की

जम्मू, छह दिसंबर भाजपा ने रविवार को चुनाव आयोग से जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में डोगरा स्वाभिमान संगठन की उम्मीदवार कांता अंदोत्रा की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग।

भाजपा ने आरोप लगाया कि अंदोत्रा ने अपने नामांकन दस्तावेजों में उनके खिलाफ जारी सीबीआई जांच के संबंध में खुलासा नहीं किया।

अंदोत्रा संगठन के संस्थापक एवं पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह की पत्नी हैं। वह कठुआ जिले की कीडिया-गंदयाल सीट से डीडीसी का चुनाव लड़ रही हैं।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में भाजपा नेता हुनर गुप्ता ने अंदोत्रा की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग की है।

गुप्ता ने कहा कि अंदोत्रा के खिलाफ जारी सीबीआई जांच के संबंध में जानकारी छुपाने को लेकर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जानी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDC election: BJP demands revocation of candidature of Dogra Swabhiman Organization leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे