डीडीए ने ई-नीलामी के लिए भुगतान की अंतिम तारीख बढ़ायी

By भाषा | Updated: July 8, 2021 13:02 IST2021-07-08T13:02:32+5:302021-07-08T13:02:32+5:30

DDA extends last date for payment for e-auction | डीडीए ने ई-नीलामी के लिए भुगतान की अंतिम तारीख बढ़ायी

डीडीए ने ई-नीलामी के लिए भुगतान की अंतिम तारीख बढ़ायी

नयी दिल्ली, आठ जुलाई कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान लोगों के सामने आयी वित्तीय परेशानी के मद्देनजर दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने ई-नीलामी में सफलतापूर्वक बोली लगाने वालों के लिए बोली की 75 प्रतिशत राशि का भुगतान करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई तक बढ़ा दी है।

डीडीए ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस राहत की घोषणा की। उसने कहा, ‘‘कोविड-19 वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के कारण वित्तीय परेशानियों पर विचार करते हुए डीडीए ने सफल बोलीदाताओं को बड़ी राहत देते हुए ई-नीलामी के मामलों में 75 प्रतिशत राशि का भुगतान करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।’’

अधिकारियों ने बताया कि अब बोली की 75 प्रतिशत राशि के भुगतान की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 जुलाई तक कर दी गयी है।

बयान में कहा गया है कि विस्तृत जानकारी डीडीए की वेबसाइट या ई-नीलामी पर ली जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DDA extends last date for payment for e-auction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे