लाइव न्यूज़ :

स्वाति मालीवाल के समर्थन में पहुंचे शरद यादव, मालीवाल ने कहा- पीएम मोदी का वास्ता माहिलाओं से नहीं पड़ा

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 18, 2018 18:40 IST

कठुआ-उत्राव गैंगरेप और देश की बाकी दुष्कर्म पीड़िताओं को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले 6 दिनों से अनशन पर हैं।

Open in App

नई दिल्ली, 18 अप्रैल:  कठुआ-उत्राव गैंगरेप और देश की बाकी दुष्कर्म पीड़िताओं को इंसाफ दिलाने के लिए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पिछले 6 दिनों से अनशन पर बैठी हैं। स्वाति मालीवाल को यहां समर्थन करने के लिए कई नेता पहुंच चुके हैं। इसी कड़ी में आज जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व नेता शरद यादव यहां पहुंचे थे। 

रेप जैसा जघन्य अपराध और कोई  नहीं

यहां शरद यादव ने देश में हो रहे रेप की घटनाओं के बारे में सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश में हो रहे इस जघन्य अपराध को रोकने के लिए सरकार को जल्द ही सख्त कदम उठाना होगा। उन्होंने कहा और भी कई क्राइम होते हैं लेकिन रेप जैसा जघन्य अपराध और कोई भी नहीं है। 

दूसरे देश भारत में हो रहे रेप के बारे में ये सोचते हैं लोग

यहां शरद यादव ने भारत के बारे में दूसरे देश क्या सोचते हैं इसपर भी बोला। उन्होंने कहा, एक बार मैं चीन गया था, वहां जब लोगों ने मेरे से पूछा कि भारत में किस तरह 6 से 8 वर्ष की बच्चियों का रेप हो जाता है। तो मेरे पास सच में कोई जवाब नहीं था। मुझे समझ में नहीं आया कि मैं उनको किस तरह समझाउं। 

एम्स के डॉक्टरों ने दिया समर्थन

बता दें कि मंगलवार शाम राजघाट स्थित धरना स्थल पर पहुंच डॉक्टरों ने स्वाति मालिवाल से मुलाकात कर देश भर में हो रहे दुष्कर्मों के खिलाफ आवाज बुलंद की। एम्स रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले इन डॉक्टरों ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिख छह महीने के भीतर दुष्कर्म पीड़िताओं को न्याय दिलाने की मांग भी की।

यह भी पढ़ें- सिर्फ कठुआ या उन्नाव गैंगरेप पर ही खून क्यों खौल रहा है, देश की बाकी रेप पीड़िताओं का क्या?

यह एक यह बेटी की जिद है

वहीं, बुधवार को स्वाति मालीवाल ने कहा कि इसे अनशन की शक्‍ति ही कहेंगे कि लोग दूर-दूर से समर्थन देने आ रहे हैं।  उन्‍होंने कहा कि चाहे कुछ भी कुर्बानी देनी पड़ जाए, मैं लड़ूंगी आप मेरा साथ दे। स्‍वाति मालीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री बाहर हैं, वह पांच दिन बाद आएंगे। यह बेटी की जिद है वह पांच दिन इंतजार करेगी। प्रधानमंत्री एक-दो देश घूम आएंगे लेकिन वापस तो आएंगे। 

महिलाओं से तो पूरा ब्रह्मांड हिल जाता है।

उन्होंने कहा, अभी तक पीएम मोदी का वास्ता किसी महिला से नहीं पड़ा है। महिलाओं से तो पूरा ब्रह्मांड हिल जाता है। जब पीएम आएंगे तभी मिलेंगे। मैं प्रधानमंत्री जी के भारत आने  का इंतजार करूंगी। बता दें कि  13 अप्रैल से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल अनशन पर हैं। 

टॅग्स :दिल्ली महिला आयोगकठुआ गैंगरेपउन्नाव गैंगरेप
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशेहला राशिद ने चंदे के दुरुपयोग के आरोप को बताया बेबुनियाद, वेबसाइट से कहा- शाम तक मेरा नाम नहीं हटाया तो करूंगी कार्रवाई

क्राइम अलर्टUnnao rape case: उन्नाव बलात्कार केस में दोषी भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बरी, 2019 सड़क दुर्घटना में राहत

भारतकुलदीप सेंगर के करीबी का पत्ता कटा, बलात्कार पीड़िता के राष्ट्रपति को पत्र लिखने के बाद भाजपा ने बदला उम्मीदवार

भारतहाथरस सामूहिक बलात्कारः राहुल गांधी बोले-पुलिस वालों ने मुझे लाठी मारकर गिराया, प्रियंका ने कहा-प्रदेश में हर रोज़ 11 रेप

भारतरेप दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी को अलका लाम्बा ने कहा- 'यह मुझे अभी जानती नहीं, मैं पीड़िता के साथ खड़ी थी, हूं और रहूंगी'

भारत अधिक खबरें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं