डीसीजीआई ने कोविशील्ड के उपयोग की अवधि छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने की

By भाषा | Updated: March 31, 2021 23:15 IST2021-03-31T23:15:17+5:302021-03-31T23:15:17+5:30

DCGI extends the use of Kovishield from six months to nine months | डीसीजीआई ने कोविशील्ड के उपयोग की अवधि छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने की

डीसीजीआई ने कोविशील्ड के उपयोग की अवधि छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने की

नयी दिल्ली, 31 मार्च भारत के औषधि नियामक डीसीजीआई ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोविड-19 टीके कोविशील्ड के इस्तेमाल की अवधि उसके निर्माण की तारीख से नौ महीने तक कर दी है जो पहले छह महीने थी।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को लिखे एक पत्र में भारत के औषधि महानियंत्रक वी जी सोमानी ने कहा कि एसआईआई को ऐसी शीशियां जिनमें अभी जरूरी जानकारी चस्पा नहीं की गई हैं, उनमें इसके उपयोग की अवधि नौ महीने तक लिखने की मंजूरी दी जाती है।

डीसीजीआई ने कहा कि उन्हें ‘कांच की शीशियों में कई खुराक वाले कोविशील्ड टीके (10 खुराक- पांच मिलीलीटर) के उपयोग की अवधि छह महीने से बढ़ाकर नौ महीने करने में कोई आपत्ति नहीं है।

सोमानी ने पत्र में कहा, ‘‘आपको ऐसी शीशियां जिनमें अभी जरूरी जानकारी चस्पा नहीं की गई हैं, उनमें उपयोग की अवधि नौ महीने लिखने की मंजूरी दी जाती है , साथ ही आपको ऐसे भंडार की जानकारी इस कार्यालय और सेंट्रल ड्रग्स लैबोरेटरी, कसौली को भेजनी होगी।’’

ब्रिटेन के औषधि नियामक के 22 फरवरी के एक अपडेट के अनुसार, एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके के इस्तेमाल की अवधि छह महीने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DCGI extends the use of Kovishield from six months to nine months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे