एक्टर प्रकाश राज ने साधा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा- 2014 में बेचा गया था प्रॉमिस टूथपेस्ट, कल भी बेचा गया

By स्वाति सिंह | Published: February 5, 2018 12:03 PM2018-02-05T12:03:41+5:302018-02-05T13:30:20+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार(4 जनवरी ) को बेंगलुरु में बीजेपी की रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कर्नाटक मे कांग्रेस एक्जिट गेट पर खड़ी है।

Day after Bengaluru rally, Prakash Raj attacks Prime Minister Narendra Modi with ‘promise toothpaste’ jibe | एक्टर प्रकाश राज ने साधा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा- 2014 में बेचा गया था प्रॉमिस टूथपेस्ट, कल भी बेचा गया

Prakash Raj

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बेंगुलुरु रैली के एक दिन बाद ही कन्नड़ एक्टर प्रकाश राज ने एक बार फिर बीजेपी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा। प्रकाश राज ने ट्वीट किया कि '2014 में प्रामिस टूथपेस्ट बेचा गया। (दांतों को ब्रश करना भूल जाइए) लेकिन यह मेरे देश के परेशान किसानों और बेरोजगार युवाओं के चेहरे पर मुस्कान नहीं ला पाया। उन्होंने अपने ट्वीट में जस्ट आस्किंग हैश टैग लगाते हुए कर्नाटक के लोगों से पूछा क्या आपको प्रामिस टूथपेस्ट पर विश्वास है, जिसे कल कर्नाटक रैली में बेचा गया, क्या इससे चेहरों पर मुस्कान आएगी।  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार(4 जनवरी ) को बेंगलुरु में बीजेपी की रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि कर्नाटक मे कांग्रेस एक्जिट गेट पर खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा था कि इस बार हम कांग्रेस को यहां से बाहर करके रहेंगे। उन्होंने रैली संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का उत्साह दिखाता है कि कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। कर्नाटक को अब कांग्रेस संस्कृति की आवश्यकता नहीं है। पीएम मोदी  ने कहा कि हमारी सरकार कर्नाटक में विकास को गति देंगी। 

बेंगलुरु में यह रैली 90-दिवसीय नवनिर्माण यात्रा के समापन पर आयोजित की गई। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गरीबों की जिंदगी को आसान बना रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूर्व पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को बीजेपी का सीएम उम्मीदवार भी घोषित किया। 

Web Title: Day after Bengaluru rally, Prakash Raj attacks Prime Minister Narendra Modi with ‘promise toothpaste’ jibe

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे