दौलताबाद कृषि सहकारिताः वाम-कांग्रेस गठबंधन ने 43 में से 39 सीट पर किया कब्जा?, मुर्शिदाबाद में ममता बनर्जी को बुरी तरह से दी मात, केवल 4 सीट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 25, 2025 22:05 IST2025-05-25T21:36:59+5:302025-05-25T22:05:19+5:30

Daulatabad Agricultural Cooperative: आम आदमी ने टीएमसी को स्पष्ट संदेश भेजा है कि अत्याचार और भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंका जाएगा और यह परिणाम उसी का प्रतिबिंब है।

Daulatabad Agricultural Cooperative Left-Congress alliance wins 39 out of 43 seats Mamata Banerjee badly defeated Murshidabad only 4 seats | दौलताबाद कृषि सहकारिताः वाम-कांग्रेस गठबंधन ने 43 में से 39 सीट पर किया कब्जा?, मुर्शिदाबाद में ममता बनर्जी को बुरी तरह से दी मात, केवल 4 सीट

file photo

Highlightsटीएमसी को केवल चार सीट पर जीत मिली है। गठबंधन ने क्रेडिट सोसाइटी में 39 सीट जीती हैं।चुनावों से पहले जनता के मिजाज का संकेत बताया।

कोलकाताः वाम-कांग्रेस गठबंधन ने रविवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के दौलताबाद में महाराजपुर कृषि समबाय (सहकारी) समिति की 43 में से 39 सीट पर जीत हासिल की। कांग्रेस नेताओं ने इसे 2026 के विधानसभा चुनावों से पहले जनता के मिजाज का संकेत बताया। कांग्रेस नेता मनोज चक्रवर्ती ने कहा, “गठबंधन ने क्रेडिट सोसाइटी में 39 सीट जीती हैं, जबकि टीएमसी को केवल चार सीट पर जीत मिली है। यह सिर्फ शुरुआत है। पिछले महीने धमकी का सामना करने के बावजूद लोग वोट देने के लिए आगे आए।

आम आदमी ने टीएमसी को स्पष्ट संदेश भेजा है कि अत्याचार और भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंका जाएगा और यह परिणाम उसी का प्रतिबिंब है।” मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी-कांग्रेस गठबंधन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने उनके उम्मीदवारों को चुनाव में भाग लेने से रोकने के लिए बल प्रयोग किया, इसके बावजूद उन्हें बहुमत का समर्थन मिला है।

माकपा के एक स्थानीय नेता ने कहा, “नामांकन से लेकर मतदान तक, तृणमूल ने प्रक्रिया को पटरी से उतारने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने उन्हें उचित जवाब दिया है।” हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने सभी आरोपों से इनकार किया और अशांति पैदा करने के लिए विपक्ष को दोषी ठहराया। महाराजपुर कृषि समबाय समिति मुख्य रूप से मुर्शिदाबाद जिले में कृषि और संबद्ध क्षेत्र की गतिविधियों को पूरा करती है।

पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर 19 जून को उपचुनाव होगा

पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कालीगंज विधानसभा क्षेत्र में 19 जून को उपचुनाव होगा। निर्वाचन आयोग ने रविवार को यह घोषणा की। इसमें कहा गया है कि कालीगंज उन चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों में से एक है जहां उस दिन उपचुनाव होंगे।

फरवरी में तृणमूल विधायक नसीरुद्दीन अहमद के निधन के कारण यह सीट खाली हुई थी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि परिणाम 23 जून को घोषित किये जायेंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि दो जून है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच तीन जून को की जाएगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि पांच जून है।

Web Title: Daulatabad Agricultural Cooperative Left-Congress alliance wins 39 out of 43 seats Mamata Banerjee badly defeated Murshidabad only 4 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे