बीजू जनता दल के सांसद की बहू ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायी

By भाषा | Published: August 20, 2021 12:19 AM2021-08-20T00:19:37+5:302021-08-20T00:19:37+5:30

Daughter-in-law of Biju Janata Dal MP files complaint of dowry harassment | बीजू जनता दल के सांसद की बहू ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायी

बीजू जनता दल के सांसद की बहू ने दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करायी

मध्य प्रदेश पुलिस ने ओडिशा के कटक से बीजू जनता दल (बीजद) सांसद भर्तृहरि महताब, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ उनकी बहू की शिकायत पर दहेज प्रताड़ना के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। भोपाल में एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। वहीं, महताब ने भुवनेश्वर में दावा किया कि उनकी बहू वर्ष 2016 में शादी के बाद केवल पांच-छह दिन ही उनके बेटे के साथ रही और भोपाल में प्राथमिकी दर्ज कराना बाद में उपजे किसी विचार का नतीजा है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि भोपाल के महादेव परिसर में रहने वाली शिकायतकर्ता साक्षी की शादी ओडिशा के बीजद सांसद के बेटे लोकरंजन (38) से दिसंबर 2016 में दिल्ली में हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को महिला थाने में दर्ज की गई शिकायत में साक्षी ने कहा है कि उसके परिवार ने उसकी शादी पर काफी पैसा खर्च किया था और अब उसे दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सांसद, उनकी पत्नी महाश्वेता और बेटे लोकरंजन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस बीच, सत्तारूढ़ बीजद के वरिष्ठ नेता महताब ने भुवनेश्वर में कहा कि उन्हें अभी तक इस संबंध में अदालत या पुलिस का कोई नोटिस नहीं मिला है। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, '' मेरे और परिवार के खिलाफ किस तरह के आरोप लगाए गए हैं, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। मुझे मीडिया के जरिए ही इस बारे में जानकारी मिली।'' महताब ने कहा कि उनका बेटा और बहू शादी के बाद केवल पांच-छह दिन ही साथ रहे और 2018 में सुलह का प्रयास विफल होने के बाद अलग होने का मामला दायर किया गया है जोकि नयी दिल्ली के पटियाला हाउस अदालत में लंबित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Daughter-in-law of Biju Janata Dal MP files complaint of dowry harassment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biju Janata Dal