धर्मशाला में जून और जुलाई के महीनों में हुई भारी बारिश से 44 निजी इमारतों को हुआ नुकसान
By भाषा | Updated: August 5, 2021 18:40 IST2021-08-05T18:40:37+5:302021-08-05T18:40:37+5:30

धर्मशाला में जून और जुलाई के महीनों में हुई भारी बारिश से 44 निजी इमारतों को हुआ नुकसान
शिमला, पांच अगस्त हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में जून और जुलाई के महीनों में हुई भारी बारिश के कारण 44 निजी इमारतों को नुकसान पहुंचा है। राज्य के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा को इसकी जानकारी दी।
विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया के सवाल का जवाब देते हुए ठाकुर ने कहा कि राज्य के आपदा प्रबंधन एवं राहत नियमों तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा- निर्देशों के अनुसार प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराई जा रही है।
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि प्रभावित लोगों को तत्काल तीन लाख रुपये की सहायता दी गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।