कोयंबटूर : सरकारी कार्यलय में ऊंची जाति के व्यक्ति के कदमों में गिरा दिखा दलित कर्मचारी, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

By दीप्ती कुमारी | Published: August 8, 2021 10:02 AM2021-08-08T10:02:52+5:302021-08-08T10:16:47+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सरकारी कर्मचारी को एक ऊंची जाति के व्यक्ति के पैरों पर गिरा हुआ दिखाया जा रहा है । जमान के कागजात से संबंधित मामले में दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ था ।

dalit officer head down in front of upper cast man coimbatore probe video viral | कोयंबटूर : सरकारी कार्यलय में ऊंची जाति के व्यक्ति के कदमों में गिरा दिखा दलित कर्मचारी, वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसरकारी कर्मचारी ने ऊंची जाति के व्यक्ति से मांगी माफीमामूली कागजी विवाद के बाद हुई बहस जातिसूचक शब्दों का किया गया इस्तेमाल

कोयंबटूर : कोयंबटूर के एक सरकारी कार्यलय में एक दलित कर्मचारी के एक ऊंची जाति के व्यक्ति के पैरों में गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है । इस वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में जांच का आदेश दिया गया है । 

जातिगत भेदभाव का यह कथित मामला शुक्रवार को कोयंबटूर गांव के अन्नूर तालुक के ओट्टारपालयम गांव में एक ग्राम प्रशासन कार्यलय में हुआ । यह घटना तब हुई, जब गोपालस्वामी जमीन के दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए कार्यलय पहुंचे । 

जमीन के कागजात को लेकर शुरू हुई अनबन

रिपोर्टस के मुताबिक , जमीन के कागजात से संबंधित मामले में गोपालस्वामी की ग्राम प्रशासनिक अधिकारी कलाई सेल्वी और सहायक अधिकारी मुथुसामी के साथ बहस हो गई । मुथुसामी ने गोपालस्वामी को अपमानजनक तरीके से बात करने को लेकर मना किया । इस बीच मुथुसामी ने गोपालसामी को खींच लिया , जिसके बाद मामला और बढ़ गया । इसके बाद गोपालसामी ने कथित तौर पर मुथुसामी के लिए जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया । 

गोपालसामी ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया 

वायरल वीडियो में दिखाया गया कि गोपालसामी बाद में मुथुसामी को माफ करतेहुए दिखाई देते हैं क्योंकि मुथुसामी माफी मांगने के लिए उसके पैरों पर गिर जाता है जबकि लोग उसे उठाने की कोशिश करते हैं । वीडियो में गोपालसामी यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि ''ठीक है मुथु ! कृप्या उठो मेरी ओर से भी गलती थी । " हालांकि मुथुसामी ने उसके पैरों से उठने को इनकार कर दिया जबकि वीओ कार्यलय के अन्य स्टाफ उसे उठाने में लगे थे । 

घटना का संज्ञान लेते हुए कोयंबटूर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए । कोयंबटूर जिले की पुलिस ने भी वीओ कार्यलय में, जो हुआ उस बारे में जांच शुरू कर दी है । कोयंबटूर कलेक्टर द्वारा एसपी को मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है । 
 

Web Title: dalit officer head down in front of upper cast man coimbatore probe video viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे