VIDEO: कथित धर्मांतरण के आरोप में बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने यूपी के फतेहपुर में दलित व्यक्ति का सिर मुंडवाया और परेड कराई

By रुस्तम राणा | Updated: December 28, 2024 20:06 IST2024-12-28T20:06:03+5:302024-12-28T20:06:03+5:30

रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए भी मजबूर किया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि बजरंग दल ने उस व्यक्ति पर ईसाई धर्म अपनाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

Dalit man's head shaved and paraded by Bajrang Dal and VHP activists in UP's Fatehpur on charges of alleged religious conversion | VIDEO: कथित धर्मांतरण के आरोप में बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने यूपी के फतेहपुर में दलित व्यक्ति का सिर मुंडवाया और परेड कराई

VIDEO: कथित धर्मांतरण के आरोप में बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने यूपी के फतेहपुर में दलित व्यक्ति का सिर मुंडवाया और परेड कराई

Highlightsइस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया हैजिसमें व्यक्ति को उसके गले में भगवा दुपट्टा डालकर पूरे गांव में घुमाया जा रहा है उसके साथ मौजूद भीड़ धार्मिक नारे लगा रही है

UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक दलित व्यक्ति का सिर मुंडवाकर उसे पूरे गांव में घुमाया। रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए भी मजबूर किया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि बजरंग दल ने उस व्यक्ति पर ईसाई धर्म अपनाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें व्यक्ति को उसके गले में भगवा दुपट्टा डालकर पूरे गांव में घुमाया जा रहा है और उसके साथ मौजूद भीड़ धार्मिक नारे लगा रही है। इसके अलावा, उस व्यक्ति को पास के एक मंदिर में ले जाया गया, जहां कथित तौर पर पूजा करके उसे हिंदू धर्म में वापस लाया गया।

स्थानीय पुलिस ने कहा है कि औपचारिक शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांव वालों ने दलित युवक के ईसाई धर्म अपनाने की सूचना बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को दी। इसके बाद हिंदू संगठनों के लोग गांव पहुंचे और धर्म परिवर्तन पर आपत्ति जताई। जब युवक ने विरोध किया तो उसका सिर मुंडवा दिया गया। दो युवकों ने उसे जबरन पकड़कर गांव में घुमाया और भीड़ ने उसे घेर लिया।

Web Title: Dalit man's head shaved and paraded by Bajrang Dal and VHP activists in UP's Fatehpur on charges of alleged religious conversion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे