VIDEO: कथित धर्मांतरण के आरोप में बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने यूपी के फतेहपुर में दलित व्यक्ति का सिर मुंडवाया और परेड कराई
By रुस्तम राणा | Updated: December 28, 2024 20:06 IST2024-12-28T20:06:03+5:302024-12-28T20:06:03+5:30
रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए भी मजबूर किया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि बजरंग दल ने उस व्यक्ति पर ईसाई धर्म अपनाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।

VIDEO: कथित धर्मांतरण के आरोप में बजरंग दल और वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने यूपी के फतेहपुर में दलित व्यक्ति का सिर मुंडवाया और परेड कराई
UP News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक दलित व्यक्ति का सिर मुंडवाकर उसे पूरे गांव में घुमाया। रिपोर्ट के अनुसार, उस व्यक्ति को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए भी मजबूर किया गया। रिपोर्ट में बताया गया है कि बजरंग दल ने उस व्यक्ति पर ईसाई धर्म अपनाने और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है।
इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें व्यक्ति को उसके गले में भगवा दुपट्टा डालकर पूरे गांव में घुमाया जा रहा है और उसके साथ मौजूद भीड़ धार्मिक नारे लगा रही है। इसके अलावा, उस व्यक्ति को पास के एक मंदिर में ले जाया गया, जहां कथित तौर पर पूजा करके उसे हिंदू धर्म में वापस लाया गया।
यूपी के जिला फतेहपुर में बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने दलित युवक शिव को सिर मुंडाकर गांव में घुमाया। हनुमान मंदिर ले जाकर जय श्रीराम के नारे लगवाए।
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 28, 2024
बजरंगदल का आरोप है कि ये शख्स हिन्दुओं को ईसाई धर्म में कनवर्टेड करवा रहा था। इसलिए सबसे पहले इसी की सनातन धर्म में वापसी कराई गई। pic.twitter.com/wzRHbmEYuJ
स्थानीय पुलिस ने कहा है कि औपचारिक शिकायत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गांव वालों ने दलित युवक के ईसाई धर्म अपनाने की सूचना बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद को दी। इसके बाद हिंदू संगठनों के लोग गांव पहुंचे और धर्म परिवर्तन पर आपत्ति जताई। जब युवक ने विरोध किया तो उसका सिर मुंडवा दिया गया। दो युवकों ने उसे जबरन पकड़कर गांव में घुमाया और भीड़ ने उसे घेर लिया।