दलित व्यक्ति के साथ तीन लोगों ने की मारपीट
By भाषा | Updated: September 11, 2021 16:44 IST2021-09-11T16:44:31+5:302021-09-11T16:44:31+5:30

दलित व्यक्ति के साथ तीन लोगों ने की मारपीट
नोएडा (उप्र),11सितंबर गौतमबुद्ध नगर जिले के लोदाना गांव में कथित तौर पर एक दलित व्यक्ति के साथ तीन लोगों ने मारपीट की।
जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि लोदाना गांव के रहने वाले सचिन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनेश चंद, रविंदर तथा केशव ने उसके साथ मारपीट की तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।