गुजरात की ओर 150 किलोमीटर की रफ्तार से बढ़ रहे चक्रवाती तूफान 'वायु' ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. 'वायु' के असर से राज्य के तटीय क्षेत्रों गीर सोमनाथ, वलसाड के तीथल, पोरबंदर, दीव सहित दरिया के तूफानी हवाओं के साथ बारिश हो रही है. समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही है. तेज हवाओं के कारण धूल के गुबार उठ रहे हैं. हाईअलर्ट की घोषणा के बीच एनडीआरएफ, सेना सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने मोर्चा संभाल लिया है. इस बीच प्रशासन ने सभी प्रभावित जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। यह भी पढ़ेंः- Cyclone Yavu Live Updates: रातभर में 'वायु' ने बदला रास्ता, समुद्र की तरफ किया रुख, तूफानी हवाओं के साथ बारिश की संभावना
मदद के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
चक्रवात वायु प्रभावित जिलों के हेल्पलाइन नंबर इस प्रकार हैंः-
जामनगर कंट्रोल रूम नंबर: 0288-2553404
द्वारका कंट्रोल रूम नंबर: 02833-232125
पोरबंदर कंट्रोल रूम नंबर: 0286-2220800
दाहोद कंट्रोल रूम नंबर: 02673-239277
नवसारी कंट्रोल रूम नंबरः 02637-259401
पंचमहल कंट्रोल रूम नंबरः +91 2672 242 536
छोटा उदयपुर कंट्रोल रूम नंबर: +91 2669 233 021
कच्छ कंट्रोल रूम नंबर: 02832 - 250080
राजकोट कंट्रोल रूम नंबर: 0281 - 2471573
अरावली कंट्रोल रूम नंबर: +91 2774 250 221
यह भी पढ़ेंः- Cyclone Vayu: आज दोपहर गुजरात तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान 'वायु', दिशा बदलने से थोड़ी राहत, जानिए 10 बड़ी बातें
प्रशासन ने उठाए सभी एहतियाती कदम
सौराष्ट्र और कच्छ आने जाने वाली सभी ट्रेन और विमान सेवाएं 14 जून तक रद्द कर दी गई हैं. भावनगर, भुज, गांधीधाम, वेरावल, पोरबंदर और ओखा को जोड़ने वाली रेल सेवाएं शाम 6 बजे से रद्द हैं. अहमदाबाद में एक राहत ट्रेन को स्टैंड बाय रखा है. सौराष्ट्र के हर स्टेशन से जुड़ी इस ट्रेन से जरूरत पड़ने पर पानी टैंकर और जेसीबी को ले जाया जा सकेगा. ट्रेन में अधिकतम 8 बोगियां जोड़ी जा सकेंगी. कांडला, मुंद्रा और साबरमती की भी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. सौराष्ट्र और कच्छ के लिए एयरपोर्ट ऑपरेशन रोक दिए गए हैं.
गुजरात के सभी समुद्री तटों और बीच पर 120 एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं. ये 108 एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी. इसके अतिरिक्त 600 कर्मचारियों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रखा गया है. सरकारी कंपनी ओएनजीसी ने अरब सागर के ऊपर चक्रवात तैयार होने के मद्देनजर पश्चिमी तट पर स्थित अपने सभी संयंत्रों को हाई अलर्ट कर दिया है. कंपनी ने हेलिकॉप्टरों की उड़ान पर भी रोक लगा दी है. कंपनी ने मुंबई और गुजरात के हाजरा में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं.