Cyclone Vayu: 'वायु' गति धीमी पड़ने के बावजूद 'अति गंभीर', कल सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्र में पहुंचेगा चक्रवात

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 16, 2019 07:26 AM2019-06-16T07:26:36+5:302019-06-16T07:26:36+5:30

Cyclone Vayu: Centre says storm may hit Gujarat’s Kutch, IMD contradicts | Cyclone Vayu: 'वायु' गति धीमी पड़ने के बावजूद 'अति गंभीर', कल सौराष्ट्र-कच्छ के तटीय क्षेत्र में पहुंचेगा चक्रवात

अभी तक तूफान प्रभावित इलाकों में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

Highlightsमौसम विभाग ने इन इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है.वायु के 17 जून को शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्र में पहुंचने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने पिछले 12 घंटों में चक्रवात 'वायु' की गति धीमी पड़ने के बावजूद इसे अति गंभीर श्रेणी में बताते हुए कहा है कि वायु की दिशा शनिवार को गुजरात के तटीय क्षेत्रों से समुद्र में पश्चिम की ओर हो गई है. मौसम विभाग ने इसके 17 जून को शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्र में पहुंचने का अनुमान जताया है.

विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को शाम चार बजे तक वायु का प्रभावक्षेत्र अरब सागर में पूर्वोत्तर और मध्य पूर्वी क्षेत्र में दीव से 445 किमी पश्चिम में और पोरबंदर से 335 किमी पश्चिम दक्षिण पश्चिम में स्थित था. यह लगभग छह किमी प्रति घंटे की गति से तटीय क्षेत्रों से समुद्र में पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसके अनुसार वायु, अगले 24 से 36 घंटे तक इस गति से पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए लगातार कमजोर हो रहा है.

विभाग ने इसके बाद वायु की दिशा में बदलाव की संभावना व्यक्त करते हुए कहा है कि इसके उत्तर पूर्व में रुख करने के बाद 17 जून को शाम तक सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय क्षेत्र में पहुंचने का अनुमान है. तटीय इलाकों में बारिश गुजरात के समुद्री क्षेत्र में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण शनिवार को तटीय इलाकों में द्वारका, भावनगर और पोरबंदर में 0.4 से 17 मिमी तक बारिश हुई .

विभाग ने इन इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जतायी है. इसके अलावा द्वारका, ओखा, कांडला, पोरबंदर और आसपास के इलाकों में 10 से 27 किमी प्रति घंटे की गति से तूफानी हवाओं का दौर जारी है. चक्रवात के कारण जानमाल के संभावित नुकसान की आशंका को देखते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की एजेंसियों द्वारा किए गए एहतियाती उपायों के कारण अभी तक तूफान प्रभावित इलाकों में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

Web Title: Cyclone Vayu: Centre says storm may hit Gujarat’s Kutch, IMD contradicts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे