Cyclone Mocha: चक्रवात मोका आज 'गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल जाएगा, अलर्ट पर पश्चिम बंगाल, 200 एनडीआरएफ कर्मी तैनात

By विनीत कुमार | Published: May 12, 2023 09:06 AM2023-05-12T09:06:37+5:302023-05-12T09:24:49+5:30

चक्रवात मोका के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना के बाद पश्चिम बंगाल में एनडीआरएफ के 200 कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। चक्रवात के 14 मई को बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में क्यौकप्यू के बीच तटों से टकराने की आशंका है।

Cyclone Mocha may intensify into severe cyclonic storm today, says IMD, arond 200 NDRF personnel deployed in Bengal | Cyclone Mocha: चक्रवात मोका आज 'गंभीर चक्रवाती तूफान' में बदल जाएगा, अलर्ट पर पश्चिम बंगाल, 200 एनडीआरएफ कर्मी तैनात

चक्रवात मोका की वजह से पश्चिम बंगाल में अलर्ट (फाइल फोटो)

कोलकाता: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को अलर्ट जारी किया कि बंगाल की मध्य खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात मोका के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इसके बाद चक्रवात के और तेज होने के साथ उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।

इसके 14 मई की दोपहर तक बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमार में क्यौकप्यू के बीच दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमार के तटों को पार करने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं की गति 150-160 किमी प्रति घंटे तक की रह सकती है। आईएमडी ने चेतावनी दी है कि हवा की गति बढ़कर 175 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है।

पश्चिम बंगाल में अलर्ट, एनडीआरएफ टीमें तैनात

चक्रवात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की आठ टीमों को तैनात किया गया है। एनडीआरएफ की दूसरी बटालियन के कमांडेंट, गुरमिंदर सिंह ने कहा, 'अनुमान के अनुसार, चक्रवात मोका 12 मई को एक भयंकर तूफान और 14 मई को एक बहुत गंभीर चक्रवात में परिवर्तित हो जाएगा। हमने 8 टीमें तैनात की हैं। एनडीआरएफ के 200 बचावकर्ता जमीन पर तैनात हैं और 100 बचावकर्मी किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार हैं।'

इससे पहले बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र बुधवार रात चक्रवाती तूफान ‘मोका’ में बदल गया और इसके कारण बांग्लादेश में कॉक्स बाजार और म्यांमा में सित्त्वे के बीच तेज बारिश होने की संभावना है। अधिकारियों ने कल बताया था कि ‘मोका’ के कारण अंडमान में भारी बारिश होने की संभावना है। 

मौसम विभाग के अनुसार यह 13 मई की शाम को अपने चरम पर पहुंचेगा और फिर इसके 14 मई के बाद थोड़ा कमजोर होने की संभावना है।

Web Title: Cyclone Mocha may intensify into severe cyclonic storm today, says IMD, arond 200 NDRF personnel deployed in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे