चक्रवाती तूफान फोनी शुक्रवार सुबह ओडिशा के पुरी जिले में तट से टकरा गया जिससे कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है और 175 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। समुद्र के किनारे बसे मंदिर शहर पुरी में कई इलाके और अन्य जगहों में पानी भर गया है। राज्य के सभी तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इस दौरान कई पेड़ उखड़ गए और भुवनेश्वर समेत कुछ स्थानों पर बनीं झोपड़ियां तबाह हो गई हैं।
इस बीच प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य भी शुरू हो गया है। एनडीआरएफ समेत भारतीय तटरक्षक बल और नौसेना ने भी अपने कर्मियों को राहत कार्य में तैनात किया है। ओडिशा में तूफान के टकराने से पहले ही राज्य में करीब 11 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पहुंचाया जा चुका था और काम अब भी जारी है।
राज्य सरकार समेत गृह मंत्रालय ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। गृह मंत्रालय ने तूफान से प्रभावित लोगों की मदद के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर 1938 शुरू किया है। इसके अलावा ओडिशा सरकार ने भी 30 प्रभावित जिलों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं।
रेलवे ने भी विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं-
भुवनेश्वर- (0674-2303060, 2301525, 2301625)खुर्दा रोड- (0674-2490010, 2492511, 2492611)संबलपुर- (0663- 2532230, 2533037, 2532302)विशाखापट्नम- (0891- 2746255, 1072)पुरी- 06752-225922भद्रक- 06784-230827कटक- 0671-2201865बेरहमपुर- 0680-2229632