चक्रवात बिपरजॉय गुजरात में तबाही मचाने के बाद राजस्थान की ओर बढ़ा, आज और कल भारी बारिश की संभावना, जानें 10 बड़ी बातें

By विनीत कुमार | Updated: June 16, 2023 08:25 IST2023-06-16T08:10:57+5:302023-06-16T08:25:17+5:30

गुजरात के तट से टकराने के बाद चक्रवात बिपरजॉय अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। हालांकि, इसका असर अभी अगले दो दिन तक कई इलाकों में नजर आएगा। राजस्थान के कई हिस्सों में आज और कल मूसलाधार बारिश की संभावना है।

Cyclone Biparjoy moves towards Rajasthan after wreaking havoc in Gujarat, heavy rain expected today and tomorrow, know 10 big points | चक्रवात बिपरजॉय गुजरात में तबाही मचाने के बाद राजस्थान की ओर बढ़ा, आज और कल भारी बारिश की संभावना, जानें 10 बड़ी बातें

चक्रवात बिपरजॉय पड़ने लगा कमजोर (प्रतिकात्मक तस्वीर)

Highlightsमौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है।तट से टकराने के बाद चक्रवात की रफ्तार धीमी हो गई है...राजस्थान में आज दिखेगा असर।अगले दो दिन राजस्थान नें चक्रवात की वजह से कई जगहों पर मूसलाधार बारिश की संभावना है।

अहमदाबाद: गुजरात के तट से गुरुवार देर रात टकराने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल, इस तूफान के कारण कम से कम 22 लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं, कई बिजली के खंभे और पेड़ उखड़ जगह-जगह पर उखड़ गए हैं। तट से टकराने के बाद चक्रवात की रफ्तार जरूर धीमी हो गई है। जानकारों के अनुसार चक्रवात के आज शाम राजस्थान के ऊपर और कमजोर होने संभावना है। हालांकि, अगले दो दिन राजस्थान में इसकी वजह से कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है। जानिए, चक्रवात बिपरजॉय से जुड़ी 10 जरूरी बातें-

1. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात बिपारजॉय की तीव्रता लैंडफॉल के बाद 'बहुत गंभीर' श्रेणी से 'गंभीर' श्रेणी में आ गई है। आईएमडी के निदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, 'चक्रवात अब समुद्र से जमीन की ओर बढ़ गया है और सौराष्ट्र-कच्छ की ओर केंद्रित है। चक्रवात की तीव्रता घटकर 105-115 किमी प्रति घंटा हो गई है।'

2. राज्य के अधिकारियों के अनुसार, गुजरात में विभिन्न स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से 500 से अधिक पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए है, जिससे लगभग 940 गांवों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। समाचार एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार को बताया कि भावनगर जिले में फंसी अपनी बकरियों को बचाने की कोशिश में एक पशुपालक और उसके बेटे की मौत हो गई।

3. करीब 10 दिनों से अधिक समय तक अरब सागर में बने रहने के बाद, चक्रवात बिपार्जॉय ने गुरुवार शाम गुजरात में जखाऊ बंदरगाह के पास 125 किमी प्रति घंटे और 140 किमी प्रति घंटे के बीच की हवा की गति के साथ दस्तक दी। हालांकि, कुछ घंटे बाद और शुक्रवार तड़के 2:30 बजे के करीब चक्रवात कमजोर पड़ने लगा। इस दौरान हवा की गति 100 से 115 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही थी।

4. डॉ एम महापात्र ने कहा कि 16 और 17 जून को राजस्थान में अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है, क्योंकि चक्रवात उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

5. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा तेज गति वाली हवाओं, हाई टाइड और भारी वर्षा के कारण अस्थायी आवासों को व्यापक क्षति और पेड़ों, खंभो आदि के गिरने के बारे में चेतावनी पहले ही जारी की जा चुकी है।

6. इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ टेलीफोन पर बातचीत की और चक्रवाती तूफान के आने के बाद की स्थिति का जायजा लिया। पीएम मोदी ने गिर वन में शेरों सहित जंगली जानवरों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में भी पूछा।

7. गुजरात सरकार ने कहा है कि चक्रवात के लैंडफॉल से पहले करीब 94,000 लोगों को तटीय और निचले इलाकों से निकाला जा चुका था। चक्रवात का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। पश्चिम रेलवे ने कहा है कि गुजरात में बिपरजॉय प्रभावित क्षेत्रों में चलने वाली या यहां से शुरू होने वाली लगभग 99 ट्रेनें रद्द या शॉर्ट-टर्मिनेटेड रहेंगी।

8. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की 18 टीमें, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की 12, राज्य सड़क और भवन विभाग की 115 टीमें और राज्य बिजली विभाग की 397 टीमें तटीय जिलों में बचाव कार्य में लगी हैं।

9. मछुआरों को समुद्र में जाने से पहले से मना कर दिया गया था। यह निर्देश आज और कल भी जारी रहेगा। साथ ही गुजरात के दो प्रसिद्ध मंदिर - देवभूमि द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर और गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर गुरुवार को श्रद्धालुओं के लिए बंद रहे।

10. साथ ही गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर कमर्शियल विमान संचालन शुक्रवार तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि आपात स्थिति में हवाईअड्डे को संचालित करने के लिए आवश्यक डीजल और पेट्रोल का भंडारण कर लिया गया है।

Web Title: Cyclone Biparjoy moves towards Rajasthan after wreaking havoc in Gujarat, heavy rain expected today and tomorrow, know 10 big points

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे