सीवीसी ने बैंकों और सरकारी विभागों से कहा, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ समय पर पूरी करें अनुशासनात्मक कार्रवाई

By भाषा | Updated: December 3, 2021 19:52 IST2021-12-03T19:52:52+5:302021-12-03T19:52:52+5:30

CVC asked banks and government departments to complete disciplinary action against corrupt officials on time | सीवीसी ने बैंकों और सरकारी विभागों से कहा, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ समय पर पूरी करें अनुशासनात्मक कार्रवाई

सीवीसी ने बैंकों और सरकारी विभागों से कहा, भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ समय पर पूरी करें अनुशासनात्मक कार्रवाई

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सार्वजनिक क्षेत्र के सभी बैंकों, बीमा कंपनियों और सरकारी विभागों से भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई समय पर पूरी करने के लिए निर्धारित समय सीमा का पालन करने को कहा है।

सीवीसी की ओर से शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि सभी जांच अधिकारियों को संबंधित अनुशासनात्मक प्राधिकारी को मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा जाए, जिसमें उनके द्वारा की जा रही जांच कार्यवाही की वर्तमान स्थिति एवं उसकी प्रगति के बारे जानकारी दी गयी हो।

आदेश के मुताबिक ‘‘यदि यह पाया जाता है कि जांच कार्यवाही में निर्धारित समय सीमा से अधिक देरी हो रही है, तो संबंधित मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) को समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए तुरंत मामले को जांच अधिकारी और अनुशासनात्मक प्राधिकारी के समक्ष उठाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CVC asked banks and government departments to complete disciplinary action against corrupt officials on time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे