सोना तस्करी गिरोह के प्रमुख सदस्य से सीमा शुल्क विभाग ने पूछताछ की

By भाषा | Updated: June 28, 2021 22:48 IST2021-06-28T22:48:37+5:302021-06-28T22:48:37+5:30

Customs Department interrogates key member of gold smuggling gang | सोना तस्करी गिरोह के प्रमुख सदस्य से सीमा शुल्क विभाग ने पूछताछ की

सोना तस्करी गिरोह के प्रमुख सदस्य से सीमा शुल्क विभाग ने पूछताछ की

कोच्चि, 28 जून कन्नूर के सोना तस्करी गिरोह का एक प्रमुख सदस्य कारीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हुए सोना की तस्करी की जांच के सिलसिले में सोमवार को सीमा शुल्क विभाग के समक्ष पेश हुआ। यह जानकारी यहां आधिकारिक सूत्रों ने दी।

उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर पिछले सप्ताह हुई तस्करी से जुड़े मामले में संदिग्ध अर्जुन अयांकी से यहां सीमा शुल्क आयुक्तालय की एक टीम पूछताछ कर रही है।

मोहम्मद शफीक की गिरफ्तारी के बाद अयांकी की भूमिका सामने आई। उसने 21 जून को हवाई अड्डे से कथित तौर पर 2332 ग्राम सोने की कथित तौर पर तस्करी करने का प्रयास किया था।

उसने 40 हजार रुपये और हवाई टिकट की पेशकश मिलने के बाद कूरियर के तौर पर काम किया।

सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने जलील, मुहम्मद और अर्जुन अयांकी के नाम बताए। इस बीच यहां की एक अदालत ने शफीक को सात दिनों के लिए सीमा शुल्क विभाग की हिरासत में भेज दिया।

रमनतुकारा में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के एक गिरोह की मौत के बाद यह मामला प्रकाश में आया। अयांकी कथित तौर पर गिरोह से जुड़ा हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Customs Department interrogates key member of gold smuggling gang

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे