भवानीपुर विधानसभा सीट खाली करेंगे मौजूदा विधायक एस चट्टोपाध्याय, ममता लड़ सकती हैं उपचुनाव
By भाषा | Updated: May 21, 2021 15:03 IST2021-05-21T15:03:39+5:302021-05-21T15:03:39+5:30

भवानीपुर विधानसभा सीट खाली करेंगे मौजूदा विधायक एस चट्टोपाध्याय, ममता लड़ सकती हैं उपचुनाव
कोलकाता, 21 मई पश्चिम बंगाल के मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय शुक्रवार को भवानीपुर विधानसभा सीट से विधायक के तौर पर इस्तीफा देने को तैयार हैं और पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी इस सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से हार का सामना करने वाली बनर्जी को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिये छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी होगी।
चट्टोपाध्याय से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी का निर्णय है और वह इसका पालन करेंगे।
कृषि मंत्री चट्टोपाध्याय ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, ''मैं आज भवानीपुर सीट से विधायक के तौर पर इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह मेरा और पार्टी का निर्णय है। मैं प्रसन्नतापूर्वक इसका पालन कर रहा हूं। ''
सूत्रों ने कहा कि 70 वर्षीय चट्टोपाध्याय खरदाह सीट से किस्मत आजमा सकते हैं, जहां पार्टी विधायक काजल सिन्हा के निधन के बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।