लाइव न्यूज़ :

सीआरपीएफ कोविड-19 से निपटने के लिए तैयार, शौर्य दिवस पर महानिदेशक ने कहा- मुश्किल वक्त में एकजुटता ही हमारी पहचान

By भाषा | Updated: April 9, 2020 22:02 IST

भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 5865 पहुंच गई है, जबकि 169 लोगों की मौत हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देसीआरपीएफ के डीजी ने कहा कि अदृश्य और तेजी से फैलने वाले दुश्मन से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है।डीजी ने सीआरपीएफ जवानों से मुश्किल समय में देश की सेवा के लिये मजबूत और तंदुरूस्त बनने को कहा।

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) देश में कोरोना वायरस महामारी के रूप में अदृश्य और तेजी से फैलने वाले दुश्मन से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है। बल के प्रमुख ने बृहस्पतिवार को यह कहा। सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने बल के शौर्य दिवस के अवसर पर कर्मियों के नाम एक संदेश में उनसे इस मुश्किल समय में देश की सेवा के लिये मजबूत और तंदुरूस्त बनने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘प्यारे साथियों, जब मुश्किल वक्त है तब एकजुटता ही हमारी पहचान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज, समूचा देश कोविड-19 के चलते मुश्किल समय का सामना कर रहा है। मैं खुश हूं कि आप इस अदृश्य एवं तेजी से फैलने वाले दुश्मन से लड़ने वाले लोगों की मदद के लिये पूरी तरह से तैयार हैं।’’

महानिदेशक ने कहा कि इस अवसर पर होने वाले सभी कार्यक्रम महामारी के मद्देनजर फिलहाल स्थगित कर दिये गये हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि जो सीआरपीएफ कर्मी ड्यूटी पर शहीद हुए उन्होंने अपनी असाधारण बहादुरी, देशभक्ति और बलिादन का इस दिवस पर एक स्वर्णिम इतिहास लिखा है।

उन्होंने ट्विटर पर जारी एक संदेश में शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बल की बहादुरी की प्रशंसा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सीआरपीएफ शौर्य दिवस के अवसर पर आज मैं इस बहादुर बल को सलाम करता हूं और गुजरात के सरदार पटेल पोस्ट पर 1965 में प्रदर्शित की गई उनकी बहादुरी को याद करता हूं। बहादुर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूला जाएगा।’’

उल्लेखनीय है कि नौ अप्रैल 1965 को सरदार पोस्ट पर सीआरपीएफ की सिर्फ दो कंपनियों ने पाकिस्तानी सेना की एक पूरी ब्रिगेड के दांत खट्टे कर दिये थे और उन्हें धूल चटा दी थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी बल को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘‘हर किसी को बधाई और सीआरपीएफ के हमारे बहादुर शहीदों को सलाम। शौर्य दिवस साहस, शौर्य और बलिदान का प्रतीक है।’’

टॅग्स :सीआरपीएफकोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJammu-Kashmir: श्रीनगर पुलिस और CRPF ने लालचौक में तलाशी अभियान शुरू किया, होटलों की सरप्राइज चेकिंग की

ज़रा हटकेBengaluru Airport: शख्स ने एयरपोर्ट पर टैक्सी ड्राइवर पर किया चाकू से हमला, CISF जवानों की फुर्ती से हमलावर की कोशिश की नाकाम

भारतसीएपीएफ की 350-400 कंपनियों के साथ बिहार पुलिस की तैनाती?, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोग सख्त, तारीखों की घोषणा जल्द, 3 चरण में मतदान होने की संभावना

भारतलेह हिंसाः धारा 163 लागू, 90  घायल, एलजी गुप्ता ने कहा-पीछे बहुत बड़ी साजिश, लोग बाहर से आए थे, CRPF और पुलिस की गाड़ियों को जलाया, वीडियो

भारत'राहुल गांधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे': CRPF ने विदेश यात्राओं का हवाला दिया

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत