सार्वजनिक तौर पर पार्टी नेताओं की आलोचना करना अस्वीकार्य, नियमों के खिलाफ: डी राजा

By भाषा | Updated: October 6, 2021 01:07 IST2021-10-06T01:07:47+5:302021-10-06T01:07:47+5:30

Criticizing party leaders in public is unacceptable, against rules: D Raja | सार्वजनिक तौर पर पार्टी नेताओं की आलोचना करना अस्वीकार्य, नियमों के खिलाफ: डी राजा

सार्वजनिक तौर पर पार्टी नेताओं की आलोचना करना अस्वीकार्य, नियमों के खिलाफ: डी राजा

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) महासचिव डी राजा ने मंगलवार को कहा कि सार्वजनिक तौर पर पार्टी नेताओं की आलोचना करना ‘‘अस्वीकार्य’’ और नियमों के खिलाफ है।

उनकी टिप्पणी भाकपा की केरल इकाई के सचिव कनम राजेंद्रन द्वारा कुछ सप्ताह पहले सार्वजनिक रूप से डी राजा और उनकी पत्नी एनी राजा की आलोचना करने के बाद आई है। यह मामला उस समय तूल पकड़ गया था जब भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एनी राजा ने केरल पुलिस की आलोचना की थी।

इस पर राजेंद्रन ने कहा था कि इस तरह की खुली आलोचना पार्टी के राज्य नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद की जानी चाहिए क्योंकि ऐसा प्रतीत होता है कि राजा ने अपनी पत्नी की राय का समर्थन किया कि केरल पुलिस ''स्पष्ट रूप से महिला विरोधी'' है और एक ''आरएसएस गिरोह'' द्वारा नियंत्रित है।

भाकपा की तीन दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद मंगलवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में, डी राजा ने कहा, ''हम सभी पार्टी के नेता हैं और पार्टी के मानदंड और अनुशासन का दायरा होता है। हम आंतरिक लोकतंत्र का पालन करते है जहां सभी सदस्यों को मुद्दे उठाने और आचोलना करने का पर्याप्त अवसर मिलता है।''

उन्होंने कहा, ''सार्वजनिक रूप से या प्रेस में महासचिव या पार्टी के किसी नेता की आलोचना करना स्वीकार्य नहीं है। ऐसा करना गलत है। अनुशासन का पालन करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Criticizing party leaders in public is unacceptable, against rules: D Raja

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे