गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में काफी कमी आई है: पुलिस आयुक्त

By भाषा | Updated: December 30, 2020 17:02 IST2020-12-30T17:02:09+5:302020-12-30T17:02:09+5:30

Crime incidence in Gautam Buddha Nagar area has come down significantly: Commissioner of Police | गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में काफी कमी आई है: पुलिस आयुक्त

गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में काफी कमी आई है: पुलिस आयुक्त

नोएडा, 30 दिसम्बर उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बुधवार को दावा किया कि गौतम बुद्ध नगर क्षेत्र में अपराध की घटनाओं में काफी कमी आई है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में भी काफी कमी आई है। उन्होंने बताया कि यातायात को दुरुस्त करने के लिए आयुक्त प्रणाली के तहत विशेष योजना बनाई गई है जिसकी वजह से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जिले में बलात्कार, लूट, चोरी, अपहरण, डकैती की घटनाएं विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष कम हुई है।

उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए काफी प्रयास किये गये है। उन्होंने बताया कि हर थाने में महिला डेस्क स्थापित की गई है और महिलाओं की सुरक्षा के वास्ते ‘महिला शक्ति अभियान’ चलाया गया है।

उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने एक विशेष संवाद एवं मध्यस्थता केंद्र खोला है जहां पर दोनों पक्षों को बैठाकर उनकी समस्याओं को दूर किया जाता है।

सिंह ने बताया कि साइबर अपराध रोकने के लिए पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध की घटनाओं से निपटने के लिए अलग से एक शाखा खोली जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि जिले में 11 थाने और दो चौकियां जल्द ही खुलेंगी। उन्होंने बताया कि मानक के हिसाब से यहां पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जेवर हवाई अड्डे और ग्रेटर नोएडा में स्थापित होने वाली फिल्म सिटी की सुरक्षा के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Crime incidence in Gautam Buddha Nagar area has come down significantly: Commissioner of Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे