कला की आड़ में फल-फूल रहा देह-व्यापार का धंधा, डांस के नाम पर खुलेआम जिस्मफरोशी

By एस पी सिन्हा | Updated: January 28, 2021 20:16 IST2021-01-28T20:07:07+5:302021-01-28T20:16:42+5:30

बिहार में ‘कला की आड़ में चल रहे देह व्यापार’ का बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें आर्टिस्ट द्वारा जिस्मफरोशी का धंधा चलाए जाने की जानकारी सामने आई है...

Crime in Bihar: business of prostitution in the name of art | कला की आड़ में फल-फूल रहा देह-व्यापार का धंधा, डांस के नाम पर खुलेआम जिस्मफरोशी

कला की आड़ में फल-फूल रहा देह-व्यापार का धंधा, डांस के नाम पर खुलेआम जिस्मफरोशी

Highlightsपटना में चल रहा देह व्यापार का धंधा।कला के नाम पर जिस्मफरोशी।सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो।

बिहार की राजधानी पटना में कला के नाम पर सेक्स रैकेट का धंधा चलाये जाने का खुलासा आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने किया है. उनके अनुसार फर्जी महिला कलाकार प्राइवेट पार्टी और शराब पार्टी में शामिल हो रही हैं और पार्टी में गलत काम कर रही है.  

डांस के नाम पर आर्टिस्ट चला रहे सेक्स रैकेट

इस तरह से पटना में अब कला और डांस के नाम पर कलाकारों द्वारा खुलेआम देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. इस आरोप का मुख्य कारण सोशल मीडिया में चल रहा वीडियो है, जिसमें एक युवती कमरे में कुछ लोगों के साथ शर्मनाक हरकतें करती हुई नजर आ रही हैं.

आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसियेशन ने लगाए गंभीर आरोप

आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसियेशन के कलाकारों का आरोप है कि यह नकली कलाकार जिस्मफरोशी और शराब पार्टी कर रहे हैं. वीडियो इतना शर्मनाक है कि हम उसकी तस्वीरें भी दिखाना सही नहीं माना है. पटना में एक संवाददाता सम्मलेन आयोजित कर इन कलाकारों ने कला के आड में हो रहे देह व्यापार का बडा खुलासा किया है. यही नहीं एक वीडियो भी जारी किया है. पटना पुलिस से इसकी शिकायत भी की है. 

एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेन्द्र भारती ने कहा कि आज हमारे बिहार में कला के नाम पर जो देह व्यापार हो रहा है वह निंदनीय है. इससे हमारी कला और हम कलाकारों को बदनाम किया जा रहा है. जिसके कारण हम कलाकारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि बाहर से जो तथाकथित कलाकार बिहार में कार्यक्रम करने आते हैं, उनके लिए कार्यक्रम एक बहाना होता है. वह कला प्रदर्शन के नाम पर अपने जिस्म का प्रदर्शन कर अपने आयोजकों के साथ जिस्मफरोशी का धंधा चलाती है. कला के नाम पर मोटी रकम कमाती है. 

वहीं, एसोसिएशन के सचिव पप्पू गुंजन ने कहा कि बाहर से कुछ ऐसी लडकियां पटना आती हैं जो यहां रूम लेकर रहती हैं. असामाजिक तत्वों को फंसा कर उसे संरक्षण देती हैं. साथ ही सरकार के शराबबंदी कानून को तोडते हुए खुला शराब पार्टी भी करती हैं. जो वह नकली कलाकार लडकियां अपराध को भी संरक्षित करने में कोई कसर नहीं छोडती हैं. ऐसे कलाकारों के खिलाफ पुलिस को कडी कार्रवाई करनी चाहिए.

Web Title: Crime in Bihar: business of prostitution in the name of art

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे