बहराइच में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गौ तस्कर घायल

By भाषा | Updated: June 21, 2021 13:24 IST2021-06-21T13:24:05+5:302021-06-21T13:24:05+5:30

Cow smuggler injured in police encounter in Bahraich | बहराइच में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गौ तस्कर घायल

बहराइच में पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से गौ तस्कर घायल

बहराइच (उप्र), 21 जून बहराइच जिले के नानपारा थाना क्षेत्र में रविवार देर रात गौ तस्करों और पुलिसकर्मियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, लेकिन उसके तीन अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। घायल अपराधी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि रविवार रात मुखबिर की सूचना पर नानपारा कोतवाली क्षेत्र के निबिया शाह मोहम्मदपुर गांव में मौजूद गौ तस्करों की पुलिस ने घेराबंदी की। पुलिस से घिरने के बाद अपराधियों ने अवैध तमंचों से पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में उबैदुल्ला घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ा गया अपराधी गोवध व गौ तस्करी के दर्ज मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने उबैदुल्ला के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोबाइल व नकदी जब्त की है।

कुमार ने बताया कि उबैदुल्ला को पुलिस की निगरानी में जिला अस्पताल लाकर उसका इलाज कराया जा रहा है और भागने में सफल रहे तीनों गौ तस्करों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cow smuggler injured in police encounter in Bahraich

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे