COVID19: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर कहा- संपर्क में आएं सभी कराएं टेस्ट
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 2, 2020 21:58 IST2020-10-02T21:58:14+5:302020-10-02T21:58:14+5:30
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट आज आई है।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। (file photo)
लखनऊः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट आज आई है।
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वयी कर कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड19 टेस्ट करवाया, जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।
UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya has tested positive for #COVID19pic.twitter.com/zOtBvBLcAB
— ANI UP (@ANINewsUP) October 2, 2020