नई दिल्ली: कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने बड़ा फैसला लिया है। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने घोषणा की कि राज्य में सभी चुने हुए प्रतिनिधि- मंत्री, विधायक, सरकार के तहत विभिन्न बोर्डों के सदस्य और स्थानीय स्व-सरकारी निकायों के सदस्य 1 महीने के लिए अपने मासिक वेतन और मानदेय में 30% की कटौती करेंगे। ये एक साल तक लागू रहेगा। ये जनाकारी केरल के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने दी है। देश में कोरोना को लेकर 3 मई तक लॉकडाउन है।
केरल में इसके अलावा अगले 5 महीने के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों की 6 दिन की सैलरी का पैसा काटा गया है, ये सभी मुख्यमंत्री राहत कोष में जाएगा। इसमें जिस कर्मचारियों की सैलरी 20 हजार रुपये प्रति महीने से कम, उनकी सैलरी नहीं काटी गई है।
केरल से पहले आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र समेत कई राज्य इस तरह के फैसले ले चुका है।