लाइव न्यूज़ :

कोरोना से बेहाल दिल्ली, 112 लोगों की मौत, 16699 नए केस, महाराष्ट्र का बुरा हाल, 24 घंटे में कोरोना के 61695 मामले, 349 की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 15, 2021 22:07 IST

COVID19 cases: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि हो रही है।

Open in App
ठळक मुद्देसंक्रमण के नए मामलों में से 80.76 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से हैं।भारत में महामारी के नए मामलों में वृद्धि लगातार जारी है।देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 2,00,739 मामले सामने आए हैं।

COVID19 cases: देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली और महाराष्ट्र का हाल बहुत ही खराब है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 16,699 नए मामले आए और संक्रमण के कारण 112 मौतें हुईं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 61,695 नये मामले सामने आये, जबकि 349 और संक्रमितों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर59,153 पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के मामले काफी तेजी से बढ़ने और चिंताजनक हालात को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार रात आठ बजे से 15 दिनों के लिए सख्त प्रतिबंध लगाने की एक दिन पहले घोषणा की थी। प्रतिबंध एक मई सुबह सात बजे तक रहेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन पहले संक्रमण के 17,282 नए मामले सामने आए थे, जो अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। पिछले कुछ दिनों से मामले काफी बढ़ रहे हैं। बुधवार को 82,569 जांच की गई, जो मंगलवार को की गई 1.08 लाख जांच की तुलना में कम है। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, शहर में 16,699 नए मामले आए और 112 नई मौतें हुईं, जिससे शहर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,652 हो गई।

बृहस्पतिवार को संक्रमण दर 20.22 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो दिल्ली में अब तक का उच्चतम है। कोरोना वायरस महामारी की चौथी लहर से जूझ रही दिल्ली ने वित्तीय राजधानी मुंबई को दैनिक मामलों में बहुत पीछे छोड़ दिया है, जो देश में सबसे अधिक प्रभावित शहर बन गया है।

बुधवार को संक्रमण दर 15.92 फीसदी थी। बृहस्पतिवार तक संक्रमण के कुल 7,84,137 मामले हो चुके हैं। 7.18 लाख से अधिक मरीज वायरस से उबर चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 54,309 हो गई है।

मुंबई में कोविड-19 के 8,217 नए मामले आए, 49 मौतें हुईं

मुंबई में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 8,217 नए मामले आए और 49 मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 5,53,159 हो गए और मृतकों की संख्या 12,189 हो गई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। देश की वित्तीय राजधानी में चार अप्रैल को 11,163 मामले आए थे, जो कि महामारी शुरू होने के बाद की सबसे बड़़ी दैनिक वृद्धि है।

बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,486 जांच की गई, जिससे महानगर में अब तक हुई कुल जांच की संख्या बढ़कर 48,01,219 हो गई। मुंबई में 10,097 और रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,54,311 हो गई। शहर में मरीजों के ठीक होने की दर 82 प्रतिशत है। बीएमसी ने कहा कि मुंबई में 95 निरूद्ध क्षेत्र हैं, जहां वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 1,100 इमारतों को सील कर दिया गया है।

ठाणे में कोविड-19 के 5,566 नए मामले, 33 और लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिला में कोरोना वायरस के 5,566 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,690 हो गयी है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नए मामलों की पुष्टि बुधवार को हुई । संक्रमण से 33 और लोगों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या बढ़कर 6,794 हो गयी है।

अधिकारी ने बताया कि जिले में मृत्यु दर 1.71 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि जिले में 3,30,876 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 83.62 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले में वर्तमान में कोविड-19 के 58,020 मरीज उपचाराधीन हैं। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पास के पालघर जिले में कोविड-19 के 61,815 नए मामले आये और मरने वालों की संख्या 1,278 है।

औरंगाबाद में कोविड—19 के 1718 नये मामले सामने आये, 27 की मौत

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 1718 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण के कारण 27 लोगों की मौत हो गयी । एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सामने आये संक्रमण के नये मामलों एवं मौतों के बाद जिले में संक्रमितों एवं मरने वालों की संख्या बढ़ कर क्रमश: 1,03,254 तथा 2,052 पर पहुंच गयी है। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 85,400 संक्रमित संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15,802 है।

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसदिल्ली में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनामहाराष्ट्र में कोरोनामुंबईदिल्लीअरविंद केजरीवालउद्धव ठाकरे सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारत अधिक खबरें

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतGoa Club Fire: गोवा समेत दुनिया भर में नाइट क्लब की आग में जली कई जिंदगियां, जानें