Covid vaccination for children: कल से लगेगी 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन, जानें क्या है प्रक्रिया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2022 03:44 PM2022-01-02T15:44:14+5:302022-01-02T15:44:14+5:30

बच्चों को वैक्सीन लगवाने से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। पंजीकरण की सुविधा ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों माध्यम से दी गई है। पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है। केंद्र सरकार ने इसके लिए बकायदा दिशा-निर्देश भी जारी किया है।

Covid vaccination for children starts from tomorrow know process | Covid vaccination for children: कल से लगेगी 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन, जानें क्या है प्रक्रिया

Covid vaccination for children: कल से लगेगी 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन, जानें क्या है प्रक्रिया

Highlightsवैक्सीन लगवाने से पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशनअब तक 3 लाख से अधिक बच्चों का हो चुका है रजिस्ट्रेशन

कोरोना की तीसरी लहर के आहट के बीच कल यानी सोमवार 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। ऐसे में खतरे को टालने के लिए सरकार की तरफ से बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत करना एक महत्वपूर्ण कदम है। केंद्र सरकार के आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, 15 से 18 आयु वर्ग के अनुमानित 10 करोड़ बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।  

वैक्सीन लगवाने से पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन

बच्चों को वैक्सीन लगवाने से पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। पंजीकरण की सुविधा ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों माध्यम से दी गई है। पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है। केंद्र सरकार ने इसके लिए बकायदा दिशा-निर्देश भी जारी किया है। 

अब तक 3 लाख से अधिक बच्चों का हो चुका है रजिस्ट्रेशन

कोविन डाटा के अनुसार शनिवार रात 11.30 बजे तक 15-18 साल के 3,15,416 बच्चों का पंजीकरण हो चुका है। पंजीकृत हो चुके बच्चों का कल यानी सोमवार से टीका लगना शुरू हो जाएगा। यदि अब तक आपने अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो आप तुरंत कोविन एप में जाकर रजिस्ट्रेश की प्रकिया को पूरा कर सकते हैं। 

वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया

बच्चों को वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया आसान है। सबसे पहले कोविन एप पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। यह रजिस्ट्रेशन स्कूल के आईडी कार्ड या फिर सरकार के द्वारा जारी किसी भी पहचान पत्र के जरिए हो सकता है। किशोरों के टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर ऑन लाइन या टीकाकरण केंद्र पर ऑफ लाइन दोनों तरह से पंजीकरण कराने की सुविधा होगी। 

कोविन पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आईडी

कोविन पोर्टल पर पंजीकरण के लिए वे अपने माता-पिता या अभिभावक की पहले से मौजूद आइडी से लॉग इन कर सकते हैं अथवा फिर नए मोबाइल से ओटीपी के जरिये भी लॉग इन कर सकते हैं।

बच्चों को दी जाएगी को-वैक्सीन की डोज

केंद्र सरकार के अनुसार पात्र बच्चों को केवल को-वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक कंपनी ने बनाया है। पहली डोज देने के बाद अगले 28 दिनों के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।   

Web Title: Covid vaccination for children starts from tomorrow know process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे