मसूरी जाने के लिए अब दिखाना होगा आरटी-पीसीआर रिपोर्ट, पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के बाद लिया गया फैसला

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 10, 2021 08:41 IST2021-07-10T08:41:47+5:302021-07-10T08:41:47+5:30

मसूरी के स्थानीय प्रशासन ने शुक्रवार को कहा कि मसूरी आने वाले सभी पर्यटकों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा । अब होटल में बुकिंग के लिए भी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना होगा ।

covid-19 negative report mandatory for tourists going to mussoorie uttrakhand covid protocol | मसूरी जाने के लिए अब दिखाना होगा आरटी-पीसीआर रिपोर्ट, पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के बाद लिया गया फैसला

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsमसूरी में प्रवेश के लिए अब कोविड निगेटिव रिपोर्ट होगी अनिवार्य़ऑनलाइन बुकिंग से पहले भी दिखाना होगा अपना आरटी-पीसीआर रिपोर्टलोगों की बढ़ती संख्या औऱ कोविड नियमों में अनदेखी के बाद लिया गया फैसला

मसूरी: अब मसूरी जाने वाले पर्यटकों को कोविड निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा । शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन ने इस संबंध में सूचना जारी की। सैलानियों को अपनी निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होगी। प्रशासन द्वारा यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि हाल के दिनों में मसूरी और ऐसे कई हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की संख्या बहुत बढ़ गई थी ।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे अन्य पहाड़ी राज्यों में जैसी ही कोरोना नियमों में ढील दी गई । वहां पर्यटकों की संख्या रोजाना बढ़ने लगी । साथ ही लोगों ने मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को पूरी तरह से भुला दिया । हाल ही में मसूरी और अन्य जगहों पर कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सैलानियों के कई वीडियो वायरल हुए थे । 

इसलिए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए मसूरी प्रशासन ने आने वाले यात्रियों के लिए ऑनलाइन बुकिंग के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया है।

एक पुलिस अधिकारी नगेंद्र पंत ने कहा कि गर्मी पड़ रही है तो पर्यटकों की संख्या मसूरी में बढ़ने लगी लेकिन वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं । बिना मास्क पहनना और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन नहीं हो रहा है । उन्होंने कहा इसके मद्देनजर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाने का फैसला किया और होटल में ऑनलाइन बुकिंग के लिए कोविड रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया । बिना नेगेटिव रिपोर्ट के किसी को भी मसूरी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी । यहां लोग बस एक-दूसरे से कोविड नियमों का पालन करने की उम्मीद कर रहे हैं जबकि खुद उनके चेहरे पर मास्क नहीं है । 

Web Title: covid-19 negative report mandatory for tourists going to mussoorie uttrakhand covid protocol

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे