लाइव न्यूज़ :

कोविड-19 के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में प्रभावित हो सकती है आय: आईसीआईसीआई बैंक

By भाषा | Updated: July 19, 2020 01:16 IST

बैंक वित्त वर्ष 2020-21 में पर्याप्त नकदी बनाए रखने, पूंजी बचाने और मजबूत ऋण निगरानी पर ध्यान देगा। बैंक ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि चालू वित्त वर्ष के दौरान पूंजी जुटाने की योजना के तहत बोर्ड ने विभिन्न माध्यमों से 15,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है।

Open in App
ठळक मुद्देआईसीआईसीआई बैंक का अनुमान है कि कोविड-19 संकट के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी आय प्रभावित होगी। साथ ही बैंक ने कहा कि वह पर्याप्त नकदी बनाए रखेगा और ऋण निगरानी पर खासतौर से ध्यान देगा।

नयी दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक का अनुमान है कि कोविड-19 संकट के कारण वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी आय प्रभावित होगी। साथ ही बैंक ने कहा कि वह पर्याप्त नकदी बनाए रखेगा और ऋण निगरानी पर खासतौर से ध्यान देगा। आईसीआईसीआई बैंक ने 2019-20 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट और आर्थिक गतिविधियों में अवरोध के कारण बनी अनिश्चितताओं के चलते आर्थिक दशाएं चुनौतीपूर्ण बनी हुई है।

निजी क्षेत्र के बैंक ने कहा कि इस महामारी के कारण औद्योगिक और सेवाओं के उत्पादन में कमी से भारतीय अर्थव्यवस्था प्रभावित होगी। बैंक ने कहा, ‘‘हालांकि, प्रणालीगत नकदी पर्याप्त मात्रा में है, लेकिन महामारी के कारण आर्थिक कमजोरी और हालात के सामान्य होने में अनिश्चितता के कारण पैदा होने वाली आर्थिक कमजोरी बैंकिंग क्षेत्र में ऋण वृद्धि, आय, मार्जिन, संपत्ति की गुणवत्ता और क्रेडिट लागत को प्रभावित करेगी।’’ आईसीआईसीआई बैंक ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते आय पर असर पड़ेगा।

बैंक वित्त वर्ष 2020-21 में पर्याप्त नकदी बनाए रखने, पूंजी बचाने और मजबूत ऋण निगरानी पर ध्यान देगा। बैंक ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि चालू वित्त वर्ष के दौरान पूंजी जुटाने की योजना के तहत बोर्ड ने विभिन्न माध्यमों से 15,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है।

इससे पहले जून में बैंक ने अपने बहीखातों को मजबूत करने के लिए अपनी सामान्य बीमा क्षेत्र की सहायक कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस में 3.96 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,250 करोड़ रुपये में बेची थी। इसके अलावा बैंक ने जीवन बीमा क्ष्रेत्र के अपनी अनुसंगी में 1.5 प्रतिशत हिस्सेदारी लगभग 840 करोड़ रुपये में बेची। बैंक ने कहा कि वह व्यापार प्रक्रियाओं के पुनर्गठन पर ध्यान केंद्रित करेगा और तकनीक के जरिए ग्राहक सुविधाओं को बढ़ाएगा।

बैंक के अध्यक्ष गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने शेयरधारकों से एक संदेश में कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था और बैंकिंग क्षेत्र के लिए अहम चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक वृद्धि में कमी को टानला नहीं जा सकता है, और भरोसे की बहाली तथा आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार पकड़ने में समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में बैंक अपने ग्राहकों को बिना किसी बाधा के वित्तीय सेवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

टॅग्स :कोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे