कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट पर केंद्र सरकार, राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे मनसुख मांडविया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 23, 2022 07:17 AM2022-12-23T07:17:28+5:302022-12-23T07:37:58+5:30

कोविड को लेकर गुरुवार को पीएम मोदी ने भी 1 घंटे तक हाईलेवल मीटिंग में की। उन्होंने देश में मौजूद हॉस्पिटल बेड्स, ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर्स के बारे में जानकारी ली।

covid 19 Mansukh Mandivia meeting with health ministers of states | कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट पर केंद्र सरकार, राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे मनसुख मांडविया

कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट पर केंद्र सरकार, राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे मनसुख मांडविया

Highlightsमांडविया ने भारत की तैयारियों पर राज्यसभा में स्वत: संज्ञान लेते हुए बयान दिया।कोविड को लेकर गुरुवार को पीएम मोदी ने भी 1 घंटे तक हाईलेवल मीटिंग में की।

नयी दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। मांडविया ने भारत की तैयारियों पर बृहस्पतिवार को राज्यसभा में स्वत: संज्ञान लेते हुए बयान दिया।

हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैंः मांडविया

मांडविया ने कहा, "हम लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं। चीन और भारत के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है, लेकिन लोग दूसरे रास्तों से आते हैं।" उन्होंने कहा कि ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि वायरस का कोई अज्ञात स्वरूप भारत में प्रवेश न करे और साथ ही यात्रा करने में कोई बाधा न हो। मालूम हो कि चीन और कुछ अन्य देशों में कोविड मामलों में वृद्धि देखी गई है। 

उधर, कोविड को लेकर गुरुवार को पीएम मोदी ने भी 1 घंटे तक हाईलेवल मीटिंग में की। उन्होंने देश में मौजूद हॉस्पिटल बेड्स, ऑक्सीजन सप्लाई और वेंटिलेटर्स के बारे में जानकारी ली। देश भर में वैक्सीनेशन की रफ्तार क्या है, कितने लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है इन सब सवालों पर प्रधानमंत्री को डिटेल में प्रेजेन्टेशन दी गई। वर्चुअल मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया, हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण, कैबिनेट सचिव राजीव गाबा, नीति आयोग के CEO परमेश्वरन अय्यर और नीति आयोग के मेंबर हेल्थ, डॉक्टर वी के पॉल शामिल हुए।

आईएमए ने भी जारी की परमार्श

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने गुरुवार को नागरिकों को कुछ देशों में कोविड मामलों में वृद्धि के बीच विवाह, राजनीतिक या सामाजिक बैठकों जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रा से बचने की सलाह दी। आईएमए ने एक परामर्श में लोगों से ‘‘आसन्न कोविड के प्रकोप’’ से बचने के लिए एहतियाती खुराक सहित कोविड-19 रोधी टीका लेने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग करने और सामाजिक-दूरी के मानदंडों को बनाए रखने जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने की अपील की।

Web Title: covid 19 Mansukh Mandivia meeting with health ministers of states

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे