लाइव न्यूज़ :

भारत में हर दिन रिकॉर्ड तोड़ बढ़ रहा है कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 9,887 नए मामले, 294 मौतें, जानें अपडेट

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 6, 2020 09:32 IST

भारत में कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच 25 मार्च से जारी लॉकडाउन के चौथे चरण के खत्म होने के बाद सरकार ने अनलॉक-1 की शुरुआत की है। इसके तहत चरणबद्ध तरीके से कई रियायतें दी गई हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदुनियाभर में भारत छठवां सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देश बन चुका है।देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर हुई 2,36,657 हो गई है।

नई दिल्ली:  भारत भर में कोरोना वायरस मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।  स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आज (6 जून) के आंकड़े के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 मौतें हुई हैं। अब-तक देश में पहली बार 24 घंटों में इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आए और मौतें हुई हैं।  देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है, इसमें 1,15,942 सक्रिय मामले, 1,14,073 ठीक हो चुके हैं। देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 6,642 हो गई है। भारत में फिलहाल अनलॉक-1 चल रहा है। जिसके तहत आठ जून से शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थलों को खोलने के आदेश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, अब तक 48.20 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।  संक्रमण के मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार मृतकों में 70 फीसदी वैसे लोग हैं जो पहले से ही अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।

भारत इटली को पछाड़ कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित छठा देश बना

भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान पर आ गया है।

जानें किस राज्य में कोरोना से कितनी मौतें

देश में इस खतरनाक वायरस से अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा 2,849 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 1,190, दिल्ली में 708, मध्य प्रदेश में 384, पश्चिम बंगाल में 366, उत्तर प्रदेश में 257, तमिलनाडु में 232, राजस्थान में 218, तेलंगाना में 113 और आंध्र प्रदेश में 73 लोगों की मौत हुई है।

कर्नाटक में 57 और पंजाब में 48 मरीजों की संक्रमण के कारण जान गई है। जम्मू-कश्मीर में 36 लोगों की मौत हुई है जबकि बिहार में 29, हरियाणा में 24, केरल में 14, उत्तराखंड में 11, ओडिशा में आठ और झारखंड में सात लोगों की मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कोविड-19 से पांच-पांच लोगों की मौत हुई। असम में चार जबकि छत्तीसगढ़ में दो लोगों की मौत हुई। मेघालय और लद्दाख में एक-एक रोगी की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मेघालय और लद्दाख में एक-एक मौत हुई है।

जानें किस राज्य में कोरोना से कितने लोग संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (6 जून) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के सबसे ज्यादा 80,229 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 28,694, दिल्ली में 26,334, गुजरात में 19,094, राजस्थान में 10,084, उत्तर प्रदेश में 9,733 और मध्य प्रदेश में 8,996 लोग संक्रमित हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,303 हो गई है। इसके बाद कर्नाटक में 4,835, बिहार में 4,596 और आंध्र प्रदेश में 4,303 मरीज हैं। हरियाणा में कोरोना वायरस के 3,597, जम्मू-कश्मीर में 3,324, तेलंगाना में 3,290 और ओडिशा में 2,608 मामले हैं। पंजाब में 2,461, असम में 2,153, केरल में 1,699, उत्तराखंड में 1,215 लोग संक्रमित हैं।

झारखंड में 881, छत्तीसगढ़ में 879, त्रिपुरा में 692, हिमाचल प्रदेश में 393, चंडीगढ़ में 304, गोवा में 196, मणिपुर में 132 और पुडुचेरी में 99 मामले हैं। लद्दाख में 97, नगालैंड में 94, अरुणाचल प्रदेश में 45 जबकि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह और मेघालय में संक्रमण के 33-33 मामले हैं। मिजोरम में 22, दादरा एवं नगर हवेली में 14 और सिक्किम में कोविड-19 के तीन मामले हैं। 

दुनिया भर में कोरोना के 67 लाख से ज्यादा मरीज,  3.93 लाख लोगों की मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस से 67.21 लाख लोग संक्रमित हैं। कोविड-19 से दुनियाभर में 3.93 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। भारत छठवां सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित देश बन चुका है। अमेरिका कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। जहां सवा एक लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियासीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत