भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 25166 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 154 दिन में देश में कोरोना के ये सबसे कम नए मामले हैं। कल सुबह के अपडेट के अनुसार नए मामलों में 23.5 प्रतिशत की कमी आई है।
साथ ही एक्टिव केस भी घटकर अब तीन लाख 69 हजार 846 हो गया है। देश में 146 दिन बाद पहली बार देश में एक्टिव मरीजों की संख्या इतनी कम है। देश में रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.51 प्रतिशत हो गया है।
वहीं, 437 लोगों की मौत भी पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई है। ऐसे में देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या अब बढ़कर 4 लाख 32 हजार 79 हो गई है। इसके अलावा और 36 हजार 830 लोगों के कोरोना से ठीक होने के बाद महामारी से उबरने वालों की संख्या देश में बढ़कर 3 करोड़ 14 लाख 48 हजार 754 पहुंच गई है।
वहीं पिछले साल से अब तक कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 करोड़ 22 लाख 50 हजार 679 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 12 हजार से ज्यादा की कमी आई है।
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में 56.81 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। मंत्रालय के अनुसार अभी तक कुल 56 करोड़ 81 लाख 32 हजार 750 डोज लगाए गए हैं।
केरल में सोमवार को कोरोना मामलों में कमी आई। यहां संक्रमण के 12,294 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 142 और लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,81,965 हो गए तथा मृतकों की संख्या 18,743 पर पहुंच गई।
वहीं महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 4,145 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,96,805 हो गयी जबकि 100 और रोगियों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1,35,139 पहुंच गया।